National Drink: भारत में चाय के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. देश के लगभग सभी राज्यों में आपको इसके चाहने वाले मिल जायेंगे और यह एकमात्र ऐसा पेय पदार्थ है, जो करीब-करीब पूरे देश में पिया जाता है. भारत चाय का बहुत बड़ा उपभोक्ता देश है. इसके अलावा यहां बड़े स्तर पर इसका उत्पादन भी होता है. वैसे तो अभी भारत का कोई राष्ट्रीय पेय नहीं है, लेकिन चाय के चाहने वालो सहित बहुत लोग इसे राष्ट्रीय पेय घोषित करने के समर्थन में हैं. भारत के हालात से तो आप वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप पाकिस्तान के बारे में पता है? वहां, किस पेय को राष्ट्रीय पेय का दर्जा दिया जाता है? जानकर आपके मुंह में भी शायद पानी आ जाए. चलिए जानते हैं.
पाकिस्तान की राष्ट्रीय ड्रिंक
वैसे तो पाकिस्तान में भी पीने को तमाम ड्रिंक्स मौजूद हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वहां की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ड्रिंक कौन-सी है? दरअसल, 24 जनवरी, 2019 में पाकिस्तानी सरकार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पॉल कराया गया. जिसमें लोगों से पूछा गया था कि पाकिस्तान की National Drink कौन-सी है? (National Drink Of Pakistan).
ऑनलाइन पोल के ये रहे नतीजे
डेली टाइम्स के मुताबिक, इस ऑनलाइन पोल में 7616 लोगों ने वोट की. जिसमें से 81.4 प्रतिशत लोगों ने गन्ने के जूस पर, 14.6 प्रतिशत ने संतरे के जूस पर और 4 प्रतिशत ने गाजर के जूस पर अपना मत दिया. पाकिस्तान सरकार ने इस ऑनलाइन पोल में गन्ने के जूस को देश का राष्ट्रीय जूस घोषित किया.
आसानी से मिल जाता है गन्ने का जूस
गन्ने का जूस पूरे पाकिस्तान में आसानी से मिल जाता है और प्राय: सड़क के किनारे गन्ने के जूस के ठेले लगे रहते हैं. गर्मी के मौसम में इसे काफी पसंद किया जाता है. पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गन्ने के जूस को राष्ट्रीय पेय घोषित करने से पहले उसी माह में पाकिस्तान सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गुलाब जामुन को भी राष्ट्रीय मिठाई घोषित किया था.
यह भी पढ़ें - कैसे पता चलता है नारियल में पानी ज्यादा है या मलाई? ऊपर से ये चीज देखकर चल जाता है पता