अमेरिका के सबसे ज्यादा आबादी वाले काउंटी लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है. अमेरिका सरकार लगातार इस आग को बुझाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए अमेरिकी वायु सेना पानी के साथ पिंक लिक्विड का भी छिड़काव कर रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिंक लिक्विड क्या होता है और इसका इस्तेमाल कब किया जाता है. 


अमेरिका के जंगलों में आग बुझाने का प्रयास जारी


अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग ने एक बड़ी आबादी को प्रभावित किया है. इस आग को बुझाने के लिए अमेरिकी प्रशासन लगातार काम कर रही है, लेकिन अब तक इस पर काबू नहीं पाया गया है. बता दें तेज हवा के कारण इस आग ने अब और भयानक रूप ले लिया है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि जंगलों में लगने वाली आग को बुझाने के लिए पिंक लिक्विड का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.


आग के कारण लाखों परिवार प्रभावित


 लॉस एंजिल्स में लगी आग के कारण बड़ी आबादी को अपना घर छोड़कर वहां से जाना पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 92,000 लोगों को वहां से निकाला गया है. वहीं लॉस एंजिल्स के जंगल की आग के कारण 25 लोगों की मौत हो गई है. इतना ही नहीं 89,000 लोगों को निकासी की चेतावनी दी गई है. आग के कारण 40,500 एकड़ से अधिक भूमि जल चुकी है.


क्या है पिंक लिक्विड ?


कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में आग से निपटने के लिए अमेरिकी फायरफाइटर एक गुलाबी रंग यानी पिंक लिक्विड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस तरल को ‘फॉस-चेक’ भी कहा जाता है. बता दें कि यह अमोनियम फॉस्फेट से बना होता है, जो लंबे समय तक असरदार रहता है. वहीं फॉस-चेक में गुलाबी रंग खासतौर पर इसलिए मिलाया जाता है, ताकि फायरफाइटर्स इसे आसानी से देख सकें. 


कैसे करता है ये पिंक लिक्विड काम


बता दें कि पिंक लिक्विड का छिड़काव रिटार्डेंट आग के रास्ते में किया जाता है. दरअसल यह गुलाबी पदार्थ पानी, साल्ट्स (केमिकल) और उर्वरकों का मिश्रण है. इसमें मूल रूप से अमोनियम फॉस्फेट मिला हुआ घोल होता है. जिससे यह पौधों पर एक परत बना देता है, यह परत ऑक्सीजन की सप्लाई रोककर आग को फैलने से धीमा कर देता है. जिससे आग फैलने पर काफी हद तक रोक लग जाती है. कई बार इससे आग भी बुझ जाता है.


ये भी पढ़ें:भारत की नागरकिता मिलने के बाद जो सर्टिफिकेट मिलता है उस पर किसके साइन होते हैं?