Price of Helicopter: आसमान में उड़ता हुआ हेलीकॉप्टर तो आपने कई बार देखा होगा. राजनेता या VVIP लोग अक्सर हेलीकॉप्टर से दौरा करते है। बहुत से लोगों का सपना होगा कि वो भी हेलीकॉप्टर में बैठकर कहीं घूमने के लिए जाएं। हालांकि, इसका सफर करना हर किसी के बस की बात नहीं हैस, क्योंकि इसके लिए आपके पास मोटा पैसा होना जरुरी है.क्या कभी आपके मन यह सवाल आया है कि आखिर एक हेलीकॉप्टर कितने में आ जाता होगा?
दरअसल, हेलीकॉप्टर की कीमत कई बातों पर निर्भर करती है. एयरोस्पेस उद्योग में हेलीकॉप्टर की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है. जिसमें सैन्य मिशन, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं से लेकर कार्यकारी परिवहन और पर्यटन तक, अलग-अलग कामों के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल होता है।
हेलीकॉप्टर का प्रकार होता है मेन फैक्टर
हेलीकॉप्टर कई प्रकार के आते हैं, जैसे - Airbus Helicopters, Bell Helicopters, Leonardo Helicopters, Robinson,Sikorsky. इनमें हर मॉडल के हेलीकॉप्टर की क्षमता अलग-अलग होती है. कैपेसिटी, पावर, अधिकतम स्पीड़, अधिकतम फ्लाइट स्पीड़ और Endurance के आधार पर हर मॉडल के हेलीकॉप्टर की अपनी क्षमता होती है. इसी के आधार पर इनकी कीमत भी तय होती है.
मॉडल के हिसाब से तय होती है कीमत
flyflapper वेबसाइट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर के मॉडल के हिसाब से उनकी कीमत भी अलग-अलग होती है. हेलीकॉप्टर के इन मॉडल्स में उपल्बध हैं, H125, H135, BELL 505, BELL 407, BELL 429, AW109 GRAND NEW, R44 और R66. अब अगर इनकी कीमत की बात की जाए तो...
कीमत
H125 मॉडल के हेलीकॉप्टर की कीमत $3,900,000 यानी करीब 32,20,02,915.00 Indian Rupee है. H135 मॉडल के हेलीकॉप्टर की कीमत $6,200,000 यानी करीब 51,19,02,070 Indian Rupee है. इन सभी मॉडल्स में अगर सबसे महंगे मॉडल की बात करें तो यह Bell 429 है, जिसकी कीमत flyflapper के अनुसार $8,000,000 यानी करीब 66,05,18,800 Indian Rupee है. वहीं बात अगर इनमें सबसे सस्ते मॉडल की करें तो यह R44 है, जिसकी कीमत 500,000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 4,12,82,425 Indian Rupee के बराबर है.