मोहब्बत कि निशानी ताजमहल अपने सफेद पत्थरों और सुंदर नक्काशी के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे बनाने में किस पत्थर का इस्तेमाल किया गया है. चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी पत्थर के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही ये भी बताते हैं कि इस पत्थर को अगर आप अपने घर में लगवाना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे.
कौन सा पत्थर लगा है ताजमहल में
ताजमहल में जो सफेद पत्थर लगा है उसे मकराना मार्बल कहते हैं. मकराना मार्बल का इस्तेमाल सिर्फ ताजमहल में ही नहीं हुआ है, बल्कि इसका इस्तेमाल देश की कई बड़ी इमारतों और मंदिरों में हुआ है. यहां तक कि राम मंदिर में भी इस पत्थर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं जयपुर का बिरला मंदिर, सिटी पैलेस ये सब भी मकराना मार्बल से बने हुए हैं.
घर में लगवाया तो कितना खर्च आएगा
मकराना मार्बल कई तरह के आते हैं. यही वजह है कि इनकी कीमतें भी इनके क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग हैं. बाजार में ये पत्थर आपको 100 से 3000 रुपये स्क्वायर फीट में मिल जाएगा. यानी आप अपने घर में जितने स्क्वायर फीट में ये पत्थर लगवाना चाहते हैं आपको उसके हिसाब से पैसे खर्च करने होंगे. हालांकि, आज कल लोग घरों में लोग मार्बल की जगह टाइल्स का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं. इसके पीछे बड़ी वजह ये है कि यह कम कीमत पर आ जाता है और इसमें आपको वरायिटी भी काफी ज्यादा मिल जाती है. सबसे बड़ी बात कि इसकी सफाई करना भी बहुत आसान होता है. जबकि, अगर मार्बल काला पड़ जाए तो उसकी सफाई के लिए आपके पास घिसाई के अलावा कोई और रास्ता नहीं होता.
कहां मिलता है ये पत्थर
कहा जाता है कि दुनिया में सबसे बेस्ट क्वालिटी का मकराना पत्थर राजस्थान के डीडवान जिले में पड़ने वाले मकराना क्षेत्र में मिलता है. हालांकि, ये पत्थर यहां के अलावा और भी कई जगह पर पाया जाता है, लेकिन उनकी क्वालिटी और यहां मिलने वाले पत्थरों की क्वालिटी में जमीन आसमान का अंतर है. यही वजह है कि जब राम मंदिर के लिए मकराना मार्बल की जरूरत पड़ी तो उन्हें राजस्थान के इसी हिस्से से मंगाया गया.
ये भी पढ़ें: यहां दान में पैसा या गोल्ड नहीं... नशे के आइटम भी चढ़ाते हैं लोग! अजीब है इस मंदिर की कहानी