Immigrating to Canada: भारत और कनाडा के बीच अब पहले जैसा सबकुछ नहीं रहा है. आपसी कड़वाहट इतनी बढ़ गई है कि वीजा सर्विस को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, हाल ही में कनाडा ने भारत सरकार पर आरोप लगाया था कि इंडिया खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या में शामिल है. इस आरोप के बाद से केंद्र सरकार एक्शन में आ गई. पहले तो उसने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की और बाद में वीजा निरस्त कर दिया. आइए आज की स्टोरी में हम आपको बताते हैं कि एक भारतीय नागरिक को कनाडा की नागरिकता लेने के लिए क्या प्रक्रिया फॉलो करनी पड़ती है? वहां कितने भारतीय रहते हैं?
कैसे मिलती है कनाडा की नागरिकता?
अगर आप कनाडा में हमेशा के लिए बसने की सोच रहे हैं तो आपको कनाडा की परमानेंट रेसिडेंसी वीजा की जरूरत पड़ेगी. साल 2015 में कनाडा सरकार ने 'एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम’ की शुरुआत की थी. उससे आसानी से किसी को भी कनाडा का वीजा मिल जाता है. इसके तहत अगर पहले से कोई परिवार का सदस्य कनाडा में रह रहा है तो वहां का परमानेंट वीडा उसके नोन होने के नाम पर मिल सकता है. सरकार आम लोगों के लिए एक स्कोरिंग सिस्टम भी रखी हुई है. इसकी मदद से वह अधिक स्कोर वाले को पहले परमानेंट वीजा देती है.
कनाडा में कितने भारतीय?
हाल ही में लोकसभा में पूछे गए एक सवाल को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि अभी (अगस्त तक) भारत के 1 लाख 78 हजार 410 लोग कनाडा में रहते हैं. मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि इस संख्या में वर्कर भी शामिल हैं. मंत्रालय की रिपोर्ट के हिसाब से एनआरई भारतीयों की संख्या 178410 है, जबकि पीआईओ (भारतीय मूल के नागरिक) की संखाय 1510645 है. इसके साथ ही ओवरसीज इंडियन का डेटा 1689055 है. अगर स्टूडेंट्स की बात करें तो जिस वक्त यूक्रेन-रूस का युद्ध जारी था, उस वक्त मंत्रालय की ओर से जारी डेटा के अनुसार 2022 कनाडा में 1,83,310 भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे. वहीं, कनाडा की 2021 की जनगणना के अनुसार, पूरे कनाडा में 2.1 फीसदी सिख हैं और उनकी आबादी 7 लाख 71 हजार है. इसमें कई सिख कनाडा के नागरिक है और कुछ अप्रवासी और गैर स्थानी निवासी है.
कितने लोग विदेश में रहते हैं?
सरकारी डेटा के अनुसार भारत के 13 मिलियन भारतीय विदेश में रहते हैं, जिसमें वर्कर, प्रोफेशनल, एक्सपर्ट आदि शामिल है. भारत के कुल 1,36,01,239 लोग विदेश में रह रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा यूएई, फिर सउदी अरब, कुवैत, कतर और ओमान में लोग रहते हैं. बता दें कि यूएई में तो 35.54 लाख भारतीय रहते हैं.
ये भी पढ़ें: अगर कोई नीचे जा रही लिफ्ट में वजन नापे तो क्या कम आएगा? ये रहा जवाब