जहां है अमिताभ बच्चन का बंगला, वहां कितने हैं जमीन के रेट? एक फ्लैट के लिए चाहिए इतने करोड़
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं उनके घर का नाम जलसा है. चलिए जानते हैं अमिताभ बच्चन के घर के आसपास अगर आपको फ्लैट खरीदना होगा तो कितने करोड़ का पड़ेगा.
भारत के सबसे मशहूर अभिनेताओं में एक सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बारे में कौन नहीं जानता. भारत के मशहूर हिंदी कवि डॉ हरिवंश राय बच्चन के बेटे अमिताभ बच्चन ने पिछले कई दशकों से बॉलीवुड पर राज किया हैं. 81 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन आज भी उसी तरह से सक्रियता से कम कर रहे हैं. जैसे वह 40 साल के थे तब कर रहे थे. अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति की बात करें तो वह करीब 3000 करोड़ है. मुंबई के जुहू इलाके में अमिताभ बच्चन रहते हैं उनके घर का नाम जलसा है. चलिए जानते हैं अमिताभ बच्चन के घर के आसपास अगर आपको फ्लैट खरीदना होगा तो कितने करोड़ का पड़ेगा.
120 करोड़ का है अमिताभ बच्चन का बंगला
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जिस बंगले में रहते हैं. वह बंगला उन्हें सत्ते पे सत्ता फिल्म की सफलता के बाद निर्देशक रमेश सिप्पी ने गिफ्ट किया था. यह बंगला दो मंजिला है. यह जेडब्ल्यू मैरियट, जुहू, मुंबई के बगल में स्थित है. जलसा हाउस 10,125 वर्ग फुट में फैला है. इसकी कीमत की बात करें तो वह करीब 120 करोड़ रुपए बताई जाती है. अमिताभ बच्चन इस घर में 3 दशकों से ज्यादा समय से रह रहे हैं. यह इलाका काफी पाॅश इलाका है. यहां और भी जो घर है उनकी कीमत कई करोड़ों में हैं.
नीलाम हो रहा है जलसा के पड़ोस में बंगला
अगर कोई वाकई में अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन है और उनके घर के आसपास रहना चाहता है तो उसके लिए एक शानदार मौका आया है. अमिताभ बच्चन के जलसा के पड़ोस में एक बंगला नीलाम हो रहा है. ड्यूश बैंक द्वारा यह बंगला नीलाम किया जा रहा है. इस बंगले की रिजर्व प्राइस 25 करोड रुपए रखी गई है. 27 मार्च को यह नीलामी होनी है. बंगले का कारपेट एरिया 1164 वर्ग फुट है तो वहीं इसके साथ ही 2175 वर्ग फुट का ओपन स्पेस भी इस बंगले में मौजूद है. अगर आप अमिताभ बच्चन का पड़ोसी बनना चाहते हैं तो 27 मार्च को होने वाले इस नीलामी में हिस्सा लेने जरूर जाएं.
करोड़ों में मिलते हैं इस एरिया में फ्लैट
अमिताभ बच्चन का घर जुहू के पाॅश इलाके में हैं. इस एरिया में प्रॉपर्टी की बात की जाए तो उसकी रेट काफी ज्यादा हैं. जुहू में अगर बीएचके फ्लैट की बात की जाए तो वह करीब 8 करोड़ का आएगा. तो वहीं 4 बीएचके फ्लैट की बात की जाए तो वहां गरीब 15 करोड़ के आसपास का आएगा. इस एरिया में 1 बीएचके फ्लैट लेने के लिए भी आपको ढाई करोड़ तक रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं. अमिताभ बच्चन का पड़ोसी बनने के लिए काफी खर्चा करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: इस शख्स का दांत दुनिया में सबसे महंगा, जिस अंगूठी में जड़ा है उसकी करोड़ों में है कीमत