इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय तिरंगे का अपमान किया. भारत में अगर कोई तिरंगे का अपमान करता है तो उसे कानूनी तौर पर सजा दी जाती है. लेकिन क्या विदेश में कोई तिरंगे का अपमान करे... तो उसे भी सजा मिलती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर भारत सरकार को और ब्रिटेन में भारतीय दूतावास को टैग करते हुए सवाल पूछ रहे हैं कि आखिरकार तिरंगे का अपमान करने वाले इन खालिस्तानी समर्थकों के ऊपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. क्या विदेश में भारतीय झंडे का अपमान करने वाले को कानून सजा नहीं दिलाई जा सकती? आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी सवाल से संबंधित जवाब देंगे.


पूरा मामला पहले समझिए


दरअसल, 19 मार्च 2023 को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों की भीड़ ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग पर लगे तिरंगे झंडे को जबरन खीचकर उतारने की कोशिश की थी. तिरंगे के अपमान पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. जिसके बाद भारत की ओर से दिल्ली में ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया और भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा पर स्पष्टीकरण की मांग की थी.


विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा में ब्रिटेन सरकार की बेरुखी दिखी, जो किसी भी तरह से स्वीकार नहीं की जा सकती है. विदेश मंत्रालय की ओर से ब्रिटेन की सरकार को विएना संधि के तहत उनके बुनियादी दायित्वों की याद भी दिलाई गई.


विदेश में अगर तिरंगे का अपमान हो तो क्या कर सकता है भारत


अगर विदेश में तिरंगे का अपमान होता है तो भारत सरकार सबसे पहले जिस देश में तिरंगे का अपमान हुआ है, उसके दिल्ली में मौजूद राजनयिक को तलब कर उससे घटना पर अपना एतराज जता सकता है. इसके साथ ही भारत सरकार उस देश के राजनयिक से मांग कर सकता है कि इस तरह का काम करने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा वहां के कानून के हिसाब से दिलाई जाए. भारत सरकार ने भी इस मामले में ऐसा ही कदम उठाया. आपको बता दें अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत हर देश को अपने मित्र देश से संबंधित किसी भी प्रतीक चिन्हों और उसकी संपत्तियों की पूरी सुरक्षा करनी होती है. यह किसी भी देश की सबसे पहली जिम्मेदारी होती है.


ये भी पढ़ें: भगत सिंह की यह तस्वीर दिल्ली के इस फोटो स्टूडियो में खींची गई थी, जानिए इसके पीछे की कहानी