Reason For Hole In Stool: हमारे आस पास ऐसी बहुत सी चीजें मौजूद हैं जिन्हें हमारी सहूलियत के लिए बनाया गया है. इन चीजों को इस तरह से डिजाइन किया जाता है जो हमारी दिक्कतों को आसान बनाएं. लेकिन हमारा ध्यान इनकी बनावट पर कभी जाता ही नहीं है. अब स्टूल को ही ले लीजिए, स्टूल के बीच में छेद होता है. आपने स्टूल में बना छेद कई बार नोटिस किया होगा लेकिन कभी ये जानने की कोशिश नहीं की होगी कि ये छेद आखिर होता क्यों है? कई लोग सोचते हैं कि इसे स्टूल को उठाने के लिए बनाया जाता है लेकिन आप गलत हैं. इस छेद के पीछे कई दूसरे कारण होते है. चलिए आपको उन कारणों के बारे में बताते हैं.
स्टूल में क्यों किया जाता है छेद?
आपने घरों के स्टूल में छेद को बहुत कम नोटिस किया होगा और अगर नोटिस भी किया होगा तो इस छेद के पीछे की वजह जानने की कोशिश नहीं की होगी. आपको बता दें कि स्टूल में छेद प्रेशर और वैक्यूम पास करने के लिए बनाया जाता है. असल में प्लास्टिक के स्टूल का इस्तेमाल घरों में कम जगह के वजह से किया जाता है. दरअसल स्टूल ज्यादा जगह नहीं लेते और एक के ऊपर एक रखे जाते हैं. ढेर सारे होकर भी कम जगह में सिमट जाते हैं और इस्तेमाल के वक्त उन्हें अलग कर दिया जाता है. ऐसे में अगर इनमें होल नहीं होगा तो प्रेशर और वैक्यूम के चलते ये आपस में कुछ इस कदर चिपक सकते हैं कि इन्हें अलग करना मुश्किल हो जाए. लिहाजा ये होल इनके बीच जगह बनाए रखने और उन्हें निकालने में आसानी के लिए बेहद जरूरी होते हैं.
सेफ्टी भी है कारण
प्रेशर और वैक्यूम के अलावा भी स्टूलों में छेद के कई कारण होते है.साइंस के नजरिए से देंखे तो स्टूल में छेद सेफ्टी के लिए किया जाता है. जब कोई वजनदार इंसान स्टूल पर बैठता है तो होल्स उसके बॉडी वेट को बराबर बांट देते हैं, जिसके चलते स्टूल टूटता नहीं है और इंसान भी सुरक्षित रहता है.
ये भी पढ़ें-