2 अक्टूबर को दक्षिणी गोलार्ध के कुछ हिस्सों में रिंग ऑफ फायर नजर आएगा. अमेरिका के 11 राज्यों में वो नजारा दिखेगा जो आमतौर पर दिखना दुर्लभ होता है. यह एक अद्भुत खगोलीय घटना है जो तब होती है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है, लेकिन पूरी तरह से सूर्य को नहीं ढक पाता. इस स्थिति में सूर्य का बाहरी किनारा एक चमकदार छल्ले के रूप में दिखाई देता है, जिसे ही "रिंग ऑफ फायर" कहते हैं.
यह भी पढ़ें: एक पीले रुमाल से कर दी 900 से ज्यादा लोगों की हत्या, ये था भारत का सबसे बड़ा सीरियल किलर
रिंग ऑफ फायर क्यों बनता है?
चंद्रमा की कक्षा पृथ्वी के चारों ओर बिल्कुल गोल नहीं है, बल्कि थोड़ी अंडाकार है. जब चंद्रमा पृथ्वी से सबसे दूर होता है और सूर्य ग्रहण के दौरान पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है, तो यह सूर्य को पूरी तरह से ढक नहीं पाता.
वहीं सूर्य के चारों ओर एक चमकदार वायुमंडल होता है जिसे कोरोना कहते हैं. जब चंद्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढक लेता है, तो यह कोरोना दिखाई देने लगता है और सूर्य का बाहरी किनारा एक चमकदार छल्ले के रूप में दिखाई देता है.
रिंग ऑफ फायर देखना कितना दुर्लभ है?
रिंग ऑफ फायर एक दुर्लभ खगोलीय घटना है. यह केवल पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान ही देखी जा सकती है और वह भी तब जब चंद्रमा पृथ्वी से सबसे दूर हो. यह घटना हर जगह और हर समय नहीं देखी जा सकती.
यह भी पढ़ें: क्या वाकई में होती हैं जलपरी? जानें इन्हें लेकर क्या कहता है इतिहास
रिंग ऑफ फायर को देखने का सही तरीका
सूर्य ग्रहण को सीधे आंखों से देखना बहुत खतरनाक हो सकता है. सूर्य की किरणें आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए सूर्य ग्रहण को देखने के लिए खास तरह के चश्मे का उपयोग करना चाहिए. ये चश्मे सूर्य की हानिकारक किरणों को फिल्टर करते हैं और आंखों को सुरक्षित रखते हैं.
2 अक्टूबर को कहां-कहां नजर आएगा रिंग ऑफ फायर?
अमेरिका के 11 राज्यों में रिंग ऑफ फायर नजर आएगा. इसके अलावा चिली और अर्जेंटीना में रिंग ऑफ फायर 3 से 6 मिनट दिखेगा. रापा नूई ईस्टर आइलैंड पर इसका नजारा सबसे बेहतरीन होगा. इसके अलावा पेरितो मोरेनो नेशनल पार्क, प्यूर्टो डेसिडो, प्यूर्टो सैन जूलियन और कोचरेन से भी नजारा अच्छा दिखेगा.
यह भी पढ़ें: क्या है इजरायल की सीक्रेट यूनिट 8200, जिसपर लगे पैजर बम से धमाके करने के आरोप