पाकिस्तान भारत का पड़ोसी देश है, लेकिन भारत के संबंध उसके साथ कभी मधुर नहीं रहे. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि पाकिस्तान में हमेशा से किसी मजबूत पीएम की कमी रही है. हालांकि, आज हम इन दोनों देशों के रिश्ते पर नहीं बल्कि पाकिस्तान के पीएम को मिलने वाली सैलरी और सुविधाओं पर बात करेंगे.
पाकिस्तान के पीएम को कितनी सैलरी मिलती है
हाल ही में पब्लिक अकाउंट्स कमिटी को सौंपे गए डेटा के आधार पर द न्यूज इंटरनेशनल ने एक जानकारी सार्वजनिक की थी, जिसमें पाकिस्तान के पीएम से लेकर सांसद, मंत्रियों, सुप्रीम कोर्ट के जज और राष्ट्रपति तक के सैलरी का जिक्र था. इसी में जानकारी दी गई थी कि पाकिस्तान के पीएम को 2,01,574 पीकेआर रुपये बतौर तन्ख़्वाह मिलते हैं.
वहीं सुविधाओं कि बात करें तो एक आलिशान घर के साथ सिक्योरिटी, नौकर चाकर और वो हर तरह की सुविधा मिलती है जो किसी देश के पीएम को मिलनी चाहिए. हालांकि, ये भी सच है कि यहां के पीएम को कितनी भी सुविधा क्यों ना मिल जाए, लेकिन उसे चलाने का काम वहां की सेना ही करती है. पाकिस्तान का इतिहास उठाकर आप देख सकते हैं.
सांसदों-अधिकारियों और जज को कितनी मिलती है सैलरी
वहीं पाकिस्तान के सांसदों की बात करें तो उन्हे 1,88,000 पीकेआर सैलरी में मिलते हैं. जबकि पाकिस्तानी सांसदों को उतनी खास सुविधाएं नहीं मिलतीं, जितनी भारत के सांसदों को मिलती हैं. वहां के वरिष्ठ अधिकारियों की बात करें तो उनको भी इसी तरह की सैलरी मिलती है. लेकिन जब आप पाकिस्तान के चीफ जस्टिस की बात करते हैं तो उन्हें 15,27,399 पाकिस्तानी रुपया मिलता है.
वहीं सरकार के मंत्रियों को 3,38,125 पाकिस्तानी रुपया सैलरी मिलती है. जबकि, ग्रेड-2 के अधिकारियों की बात करें तो पाकिस्तान में इन लोगों को 5,91,475 पाकिस्तानी रुपये सैलरी मिलती हैं. यहां समझने वाली बात ये है कि अगर आप भारतीय रुपये से पाकिस्तानी रुपये की तुलना करेंगे तो इनकी सैलरी आपको बहुत कम लगेगी.
ये भी पढ़ें: खुदाई में मिली थी मौत की सीटी, वैज्ञानिकों ने निकाल दी हूबहू आवाज़, सुन कर कांप जाएगी रूह : Video