गौतम गंभीर बतौर सांसद ज्यादा कमाते थे या टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर?
भारतीय क्रिकेट टीम को उनका नया कोच मिल गया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर का नाम नए कोच के तौर पर एलान किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेड कोच की सैलरी कितनी होती है?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के नए मुख्य कोच का एलान कर दिया है. भारत के पूर्व बल्लेबाज और दिल्ली से पूर्व सांसद गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे. बता दें कि वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, द्रविड़ का कार्यकाल टीम इंडिया के टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन बनते ही समाप्त हो गया था. अब सोशल मीडिया पर कई बार लोग ये पूछ रहे हैं कि गौतम गंभीर की बतौर सांसद ज्यादा कमाई थी या टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर ज्यादा पैसा मिलेगा. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज थे और 2019 में वो भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़कर संसद तक पहुंचे थे. हालांकि इसी साल 2024 की शुरूआत में उन्होंने राजनीति से सन्यांस लेने का फैसला किया था. जिसके बाद अब उनकी नई पारी भारतीय टीम के नए मुख्य कोच के तौर पर शुरू होगी. अब सवाल ये है कि सांसद के तौर पर उन्हें कितनी सैलरी मिलती थी और अब टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी.
सांसद की सैलरी
गौतम गंभीर को बतौर सांसद अच्छी सैलरी और कई सारी सुविधाएं मिलती थी. बता दें कि संसद सदस्य (वेतन, भत्ता और पेंशन) अधिनियम 1954 के तहत एक सांसद को सैलरी और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं. गौतम गंभीर को एक सांसद के तौर पर महीने में 1 लाख रुपये वेतन के रूप में मिलता था. इसके अलावा सांसद के तौर पर उन्हें किसी सदन के सत्र में या किसी समिति की बैठक में उपस्थित होने या संसद सदस्य से जुड़े किसी भी काम से यात्रा करने पर अलग भत्ता दिया जाता था. सांसद को हर महीने 70 हजार रुपये निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के रूप में मिलते हैं. इसके अलावा सांसद को दिल्ली स्थित अपने निवास या दिल्ली के कार्यालय में टेलीफोन लगवाने पर कोई चार्ज नहीं देना होता है. उसे पचास हजार फ्री लोकल कॉल की सुविधा मिलती है. सांसद को कार्यालय व्यय भत्ते के रूप में भी हर महीने 60 हजार रुपये मिलते हैं.
हेड कोच की सैलरी
गौतम गंभीर अब भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर हेड कोच नए पारी की शुरूआत कर रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा लोग ये जानना चाह रहे हैं कि उन्हें अब हेड कोच के तौर पर कितनी सैलरी मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर गंभीर की सालाना सैलरी करीब 10 करोड़ से 12 करोड़ रुपए होगी. वहीं हेड कोच की सभी ऑफिसियल यात्राओं का खर्चा और आवास का खर्चा बीसीसीआई उठाती है. वहीं हेड कोच को डेली अलाउंस बीसीसीआई विदेशी दौरों के दौरान हेड कोच को डेली अलाउंस भी मिलता है. बता दें कि 2019 में इस अलाउंस को दोगुना करके 250 डॉलर (करीब 20,814.18 रुपए) प्रतिदिन कर दिया गया था. आसान भाषा में समझिए कि सांसद की तुलना में गौतम गंभीर को हेड कोच के तौर पर काफी ज्यादा पैसे मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: क्या होता है कॉग्निटिव टेस्ट, अमेरिका में इसकी इतनी चर्चा क्यों?