रिवॉल्वर से फायर के बाद कितनी होती है गोली की रफ्तार, क्या भागकर बच सकते हैं?
रिवॉल्वर की गोली यदि किसी को लगी हो तो उसकी जान बचना मुश्किल होती है, लेकिन ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या गोली चलाने के बाद उससे भागकर जान बचाई जा सकती है? चलिए जानते हैं.
आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि रिवॉल्वर से गोली निकलते ही लक्ष्य पर जाकर लग जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये गोली इतनी तेजी से कैसे चलती है? रिवॉल्वर से निकली गोली की रफ्तार कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि गोली का प्रकार, रिवॉल्वर का मॉडल, बैरल की लंबाई और बारूद की मात्रा. आमतौर पर एक रिवॉल्वर से निकली गोली की रफ्तार 150 से 500 मीटर प्रति सेकंड के बीच होती है. यह रफ्तार इतनी तेज होती है कि हमारी आंखें इसे देख भी नहीं पातीं. आप कल्पना कर सकते हैं कि इतनी तेज रफ्तार से चल रही गोली किसी भी चीज को कितना नुकसान पहुंचा सकती है.
यह भी पढ़ें: स्काई डाइविंग के दौरान पैराशूट नहीं खुले तो क्या होगा, कैसे बचती है डाइवर की जान?
क्या भागकर बचाई जा सकती है रिवॉल्वर की गोली से जान?
अगर आप कभी ऐसी स्थिति में फंस जाएं जहां गोलीबारी हो रही हो, तो सबसे पहला सवाल आपके मन में यही आएगा कि क्या भागकर बच सकते हैं? इसका जवाब है, यह स्थिति पर निर्भर करता है. अगर आप गोली चलाने वाले व्यक्ति से बहुत दूर हैं, तो आपके पास भागने का समय हो सकता है, लेकिन अगर आप बहुत करीब हैं, तो भागना लगभग असंभव होगा. इसके अलावा, आपकी गति, गोली की दिशा और आसपास का वातावरण भी इस बात को प्रभावित करता है कि आप बच पाएंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें: शव की राख का सूप पीते हैं यहां के लोग, रोम-रोम में खौफ भर देगा यह रिवाज
क्या हैं बचाव के उपाय?
अगर आप कभी गोलीबारी की स्थिति में फंस जाएं तो आपको तुरंत कुछ उपाय करने चाहिए. जैसे सबसे पहले आपको शांत रहना चाहिए. घबराहट में किए गए फैसले अक्सर गलत होते हैं. साथ ही जमीन पर लेट जाएं और किसी मजबूत वस्तु के पीछे छिप जाएं. यह आपको गोलियों से बचाने में मदद करेगा. इसके अलावा अपने सिर को अपनी बाहों या किसी अन्य वस्तु से ढक लें. सिर हमारे शरीर का सबसे नाजुक हिस्सा होता है, इसलिए इसे बचाना बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें: स्काई डाइविंग के दौरान पैराशूट नहीं खुले तो क्या होगा, कैसे बचती है डाइवर की जान?