भारतीय मुक्केबाज विनेश फोगाट के लिए सोशल मीडिया पर अभी भी मेडल की मांग जारी है. हालांकि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स  के एड हॉक डिवीजन ने विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की अपील खारिज कर दी है. इसके साथ ही विनेश की ओलंपिक रजत पदक जीतने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन जिसे खेल पंचाट न्यायालय क्या होता है. 


भारतीय मुक्केबाज विनेश फोगाट


भारतीय मुक्केबाज विशेन फोगाट की अपील कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स  के एड हॉक डिवीजन ने खारिज की है. ये मामला खेल पंचाट में एकमात्र जज एनाबेले बेनेट के पास गया था, जिन्होंने इसकी सुनवाई की और फिर इसे खारिज कर दिया है. 


क्या होता है खेल पंचाट


बता दें कि खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) यानि आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स किसी भी खेल संगठन से स्वतंत्र एक संस्था है, जो खेल जगत के नियमों के माध्यम से खेल-संबंधी विवादों के निपटारा करती है. इसकी स्थापना 1984 में की गई थी. इसे अंतरराष्ट्रीय खेल मध्यस्थता परिषद (आईसीएएस) के तहत रखा गया है. वहीं सीएएस में 87 देशों के करीब 300 मध्यस्थ हैं, जिन्हें जज भी कहा जा सकता है, जो मामले की सुनवाई करने के बाद उन पर फैसला देते हैं. ये लोग आमतौर पर खेल कानून के विशेषज्ञ होते हैं. सीएएस द्वारा हर साल करीब 300 मामले दर्ज किए जाते हैं.


क्या सीएएस का काम 


जानकारी के मुताबिक सीएएस का काम खेल के क्षेत्र में कानूनी विवादों को मध्यस्थता (आर्बिट्रेरी जज) के माध्यम से सुलझाना है. ये जो फैसले सुनाता है उसकी वैधानिकता सामान्य अदालतों के फैसलों के समान ही होती है. खेल से सीधे या परोक्ष रूप से जुड़े किसी भी विवाद को सीएएस के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है. बता दें कि खेल-संबंधी विवादों में मध्यस्थता चाहने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए खेल पंचाट न्यायालय काम करता है.


खेल पंचाट न्यायालय कैसे काम करती?


कोर्ट में एक बार मध्यस्थता अनुरोध या अपील का विवरण दायर होने के बाद प्रतिवादी खेल पंचाट न्यायालय के सामने दायर अपील का जवाब देता है. इसके बाद फिर दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए बुलाया जाता है, ताकि जज उनकी बात सुन सके और इस दौरान सबूत पेश किए जाते हैं. बता दें कि इस खेल पंचाट की प्रक्रिया भाषा फ्रेंच या अंग्रेजी होती है. हां कुछ परिस्थितियों में  किसी अन्य भाषा का उपयोग भी किया जा सकता है. बता दें कि सीएएस का मुख्यालय लॉज़ेन, स्विटज़रलैंड में है. दो और कार्यालय एक सिडनी और दूसरा न्यूयॉर्क में है. 


ये भी पढ़ें: अरशद नदीम को ससुराल से मिली भैंस, जानें क्या है इसकी नस्ल और कितनी है कीमत