Brain Temperature: आपने कई लोगों को कहते सुना होगा, ' मेरा दिमाग बहुत गर्म है. मुझसे बात मत करो. मुझे अकेला छोड़ दो'. लोग इस वाक्य का इस्तेमाल अक्सर चेतावनी के रूप में करते हैं, जिसमें दिमाग गर्म होने का मतलब गुस्से से होता है. आपको भी कभी न कभी किसी ने यह लाइन जरूर कही होगी, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या गुस्से में इंसान का दिमाग सच में गर्म हो जाता है? क्‍या इंसान के मस्तिष्क का टेंपरेचर बाकी शरीर के मुकाबले कम या ज्यादा होता है? आइए खबर में जानते हैं कि दिमाग के तापमान या गर्म होने के पीछे क्या सच्चाई है...


शरीर से ज्यादा होता है दिमाग का तापमान


हाल में इंसान के दिमाग पर एक रिसर्च हुई, जिसमें पाया गया कि हमारे मस्तिष्क का तापमान दिन में कई बार बढ़ता और घटता है. ब्रिटेन के एक रिसर्च ग्रुप की जर्नल ब्रेन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हमारे मस्तिष्क में तापमान एक दिन में बहुत बार घटता और बढ़ता है. अगर दिमाग का तापमान कम या ज्यादा नहीं होता है तो यह इंसान के लिए ठीक नहीं है. रिपोर्ट कहती है कि अगर इंसान का दिमाग पूरी तरह से ठीक है तो इसका तापमान बाकी शरीर के मुकाबले ज्‍यादा रहता है. हमारे शरीर का नॉर्मल तापमान 37°C (98.6°  फॉरेनहाइट) होता है. 


कितना रहता है दिमाग का तापमान?


रिपोर्ट के अनुसार, हेल्थी दिमाग बाकी शरीर के मुकाबले काफी गर्म होता है. हमारे दिमाग का औसत टेंपरेचर 38.5°C रहता है, जो बाकी शरीर की तुलना में 2°C अधिक है. ब्रिटेन के शोधकर्ताओं रिपोर्ट इंसानी दिमाग के तापमान को लेकर कई बातों का खुलासा करती है. रिपोर्ट के मुताबिक, हमारे दिमाग के गहरे हिस्‍सों में तापमान 40°C तक रहता है. हालांकि, अगर इतना तापमान शरीर का हो जाता है तो डॉक्‍टर्स बुखार बताकर दवा शुरू कर देते हैं.


महिला या पुरुष किसका दिमाग है ज्यादा गर्म?


रिसर्चर्स ने खुलासा किया कि महिलाओं का दिमाग पुरुषों के मुकाबले ज्‍यादा गर्म रहता है. दिमाग के एक गहरे हिस्से में पुरुषों का तापमान 40°C रहता है, लेकिन महिलाओं में इस हिस्से का तापमान 40.90°C रहता है. इस हिसाब से  महिलाओं के दिमाग का तापमान पुरुषों के मुकाबले औसतन 0.4°C अधिक रहता है. रिसर्चर्स को लगता है कि इसका संबंध मासिक धर्म से है. रिसर्चर्स ने यह भी पाया है कि जैसे-जैसे इंसान की आयु बढ़ती है, वैसे-वैसे उसके दिमाग का तापमान भी बढ़ने लगता है. आयु के साथ  दिमाग के गहरे हिस्‍से में तापमान ज्‍यादा बढ़ता है. 
 
यह भी पढ़ें - क्या इंसान AI की मदद से अमर हो जाएगा...इस वैज्ञानिक ने की भविष्यवाणी