हर कार में होती है ये WD-40 नाम की बोतल, अगर गाड़ी चलाते हैं तो ये जरूर जानिए आखिर इसका काम क्या है?
आपने देखा होगा कार में WD-40 की एक टिन की बोतल होती है. यह कार को जंग लगने से बचाने से लेकर कई अन्य कामों में इस्तेमाल की जाती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है?
What is Fullform of WD-40: हम रोजमर्रा की जिंदगी में कई ऐसे काम करते हैं, जो हम कर तो रहे होते हैं लेकिन उनके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती है. ऐसे में अगर कोई अचानक उससे जुड़ा सवाल पूछता है तो हमें जवाब मालूम ही नहीं होता है. ऐसी ही एक चीज है WD-40 की बोतल. ये छोटी सी टिन की बोतल बहुत काम की होती है. इस एक बोतल से हमारे बहुत सारे काम हो जाते हैं. हालांकि, इसका इस्तेमाल लोग अक्सर ही करते हैं. लेकिन, इससे जुड़े सवालों के जवाब ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं होते.
ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं जवाब
जिन लोगों के पास कार है, उनमें से ज्यादातर के पास WD-40 की बोतल जरूर होती है. यह काफी काम की होती है. 250 से 300 रुपये की इस बोतल से करीब दो हजार काम किये जा सकते हैं. इसका इस्तेमाल लोग कार को जंग लगने से बचाने से लेकर उसके दरवाजों में आवाज होने पर उनको मॉयस्चर देने तक में करते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि WD-40 में WD की फुलफॉर्म क्या होती है और इसमें 40 का क्या मतलब है?
1953 में बना था ये प्रोडक्ट
इस प्रॉडक्ट को साल 1953 में बनाया गया था. तब WD-40 का इस्तेमाल US की एटलस मिसाइलों को जंग लगने से बचाने के लिए होता था. WD-40 को रसायनज्ञ नॉर्म लार्सन ने तैयार किया था. इसके बाद धीरे-धीरे इसे पूरी दुनिया में सप्लाई किया जाने लगा. बहुत से लोग सालों से इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे होंगे, लेकिन उन्हें भी इसकी फुल फॉर्म जवाब मालूम नहीं होगी.
ये है WD-40 की फुलफॉर्म
वर्तमान में इसका इस्तेमाल करीब 180 से भी अधिक देशों में किया जाता है. अमेरिकी जर्नलिस्ट डेविड मुइर ने WD-40 की फुलफॉर्म बताई. इसकी फुलफॉर्म होती है - Water Displacement, 40th formula. इसकी फुलफॉर्म का भी एक मतलब है. दरअसल, इसे बनाने के लिए 40 अटेम्प्ट लिए गए थे. इसके बाद ही परफेक्ट प्रॉडक्ट बनकर तैयार हुआ था. इसी वजह से इसके नाम में 40 जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें - अगर इमरजेंसी में ट्रैवल करना पड़े तो ऐसे मिल सकती ही है ट्रेन की कंफर्म टिकट!