बैग पर लगा स्क्वायर पैच किस काम आता है? कभी इसका इस्तेमाल किया है आपने?
ज्यादातर लोग इसे डिजाइन समझकर इसकी महत्ता को अनदेखा कर देते हैं. बेशक यह देखने में अच्छा दिखता है, लेकिन इसका काम सिर्फ बैकपैक को कूल दिखाना नहीं है.

Bagpack: बैग से हमारा पुराना नाता है. बचपन में स्कूल की शुरुआत से ही बैग की हमारी लाइफ में एंट्री हो जाती है. हालांकि, समय के साथ जरूरतें बदलती हैं और उसी हिसाब से बैग को इस्तेमाल करने का तरीका भी बदलता है. बचपन में जिस बैग का इस्तेमाल नोटबुक्स और बुक्स रखने के लिए किया जाता है. बाद में उसी बैग का इस्तेमाल किसी ट्रिप पर जाते समय सामान रखकर ले जाने के लिए किया जाता है. हमारी जरूरतों के हिसाब से बाजार में अलग-अलग साइज और सुविधाओं वाले बैग उपलब्ध हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ बैग्स पर चौकोर पैच लगा होता है, जो बीच में से दो बार कटा होता है.
काम का होता है स्क्वायर पैच
आपने गौर किया होगा कि कुछ बैग्स पर यह चौकोर पैच लगा होता है. 99% लोग कभी इसपर ध्यान नहीं देते कि इसका क्या काम होता है. ज्यादातर लोग इसे डिजाइन समझकर इसकी महत्ता को अनदेखा कर देते हैं. बेशक यह देखने में अच्छा दिखता है, लेकिन इसका काम सिर्फ बैकपैक को कूल दिखाना नहीं है. क्या आप जानते हैं बैग पर लगे इस स्क्वायर पैच का इस्तेमाल आप अतिरिक्त सामान ले जाने में कर सकते हैं? आप इसकी मदद से स्टिक, पेंसिल, चम्मच या फिर कोई भी ऐसी चीज जो आसानी से इसमें फंस जाए, यूज कैरी करके ले जा सकते हैं.
यहां होता है इयरफोन होल
आजकल कुछ बैग्स में इयरफोन होल की सुविधा भी दी जाती है. बहुत से लोगों को इसकी भी जानकारी नहीं रहती है. इसके माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन या म्यूजिक प्लेयर को बिना बैग से बाहर निकाले म्यूजिक सुन सकते हैं. इसके लिए, आप इयरफोन या हेडफोन को बैग में लगाएं और इयरफोन होल के माध्यम से इसे बाहर निकाले. इस तरह से आप बिना किसी भी असुविधा के अपने पसंदीदा म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं .
क्या सभी बैग्स में होती हैं ये सुविधाएं?
हालांकि, सभी बैग में इस तरह के सुविधाएं नहीं होती हैं. यह बैग के निर्माण के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. कुछ बैग इयरफोन होल के साथ आते हैं जबकि कुछ में यह सुविधा नहीं होती है. इसके अलावा, कई बैग्स में बाहर ही इयरफोन जैक दिया होता है. आप फोन को बैग में रखकर उसे AUX केबल के जरिए इस जैक से कनेक्ट कर सकते हैं, फिर बाहर से इस जैक में इयरफोन लगा कर म्यूजिक सुना जा सकता है. इसलिए, बैग खरीदते समय आपको अपनी आवश्यकताओं के अनुसार बैग का चयन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें - क्या आप जानते हैं कुल्फी वाला बर्फ में नमक मिलाता है? क्या यह मिलावट करता है या बात कुछ और है!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
