Nail Cutter Use: आजकल की व्यस्त जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य को अनदेखा करते हैं. खाने-पीने और बाकी जरूरी कामों के अलावा पर्सनल केयर भी बहुत जरूरी होती है. हाथ और पैर भी पर्सनल केयर में ही आते हैं. ऐसे में इनकी की साफ-सफाई भी बहुत जरूरी होती है. अगर नाखून बढ़े होते हैं, तो इनमें गंदगी रुकती है. जो किसी न किसी जरिए हमें नुकसान ही पहुंचाती है. नाखून काटने के लिए आमतौर पर नेल कटर का इस्तेमाल किया जाता है. आपने देखा होगा कि कुछ नेल कटर में दो चाकू जैसे औजार भी आते हैं. क्या आप जानते हैं इनका क्या काम होता है?


बोतल ओपनर की तरह करें इस्तेमाल


दरअसल, नेल कटर का काम सिर्फ नाखून काटने तक का ही होता है. उसके बाद उसका कोई काम नहीं होता है. ऐसे में इसकी उपयोगिता को बढ़ाने के लिए इसमें 2 चाकू जैसे इक्विपमेंट और एड कर दिए गए. जिसके बाद अब यह नाखून काटने के अलावा कई अन्य कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसमें लगे दो अलग-अलग बनावट के चाकू किस काम में आते हैं.


नुकीले और कर्व में कटे चाकू का काम


इन दो चाकू के एड हो जाने के बाद नेल कटर की उपयोगिता इतनी बढ़ गई है कि अब आप इसे किसी ट्रिप पर भी अपने साथ ले जा सकते हैं. वहां आप इसका इस्तेमाल कई कामों में कर सकते हैं. अगर आप कहीं बाहर हैं और आपको किसी बोतल का ढक्कन खोलना है, तो उसे कभी भी मुंह से खोलने की गलती ना करें. बल्कि, इसके लिए आप अपने बैग में रखे नेल कटर का इस्तेमाल करें. नेल कटर में लगे एक छोटे से अटैचमेंट (कर्व वाले चाकू) को खींचकर बाहर निकालें. उसके बाद आप इसकी मदद से बेहद आसानी से बोतल का ढक्कन खोल सकते हैं.


छोटे चाकू का काम


अगर आप किसी ट्रिप पर हैं या घर से बाहर हैं, तो आप इस छोटे से चाकू की मदद से नींबू, संतरा या कोई और ऐसी चीज काट सकते हैं, जो आसानी से कट जाती है. इसके अलावा कुछ लोग इन चाकू के नुकीले सिरों का इस्तेमाल नाखून से गंदगी साफ करने में भी करते हैं. हालांकि, यह ऐसा करना ठीक नहीं है, क्योंकि अगर जरा सी भी गलती होती है तो इसके नुकीले सिरे आपकी उंगली में चुभकर आपको जख्मी भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें - हाथी दिनभर में कितना खा जाता है? इतने लीटर पानी पी जाता है ये विशालकाय जीव