ज्वालामुखी की कीचड़ में आखिर ऐसा क्या होता है, जो लोग इससे नहाते हैं?
आपने विदेशों में लोगों की कीचड़ से नहाते हुए फोटो और वीडियो जरूर देखे होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो आखिर ऐसा करते क्यों हैं. चलिए जानते हैं.
आपने अक्सर विदेशों में लोगों की कीचड़ में नहाते हुए कुछ तस्वीरें देखी होंगी. जहां लोग कीचड़ में जाकर खूब मस्ती भी करते हैं और एक दूसरे को कीचड़ लगाते भी हैं. जहां हमारे देश में कीचड़ मिट्टी से दूर रहने की सलाह दी जाती है वहीं ये लोग पूरी तरह कीचड़ में डूब जाते हैं और तो और अपने शरीर के हर हिस्से पर खूद इसे लगा रहे होते हैं, लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर गंदी कीचड़ से दूर रहने की बजाय वो ऐसा क्यों करते हैं. यदि नहीं तो चलिए जान लेते हैं.
क्यों कीचड़ में नहाते हैं लोग?
अमूमन कीचड़ से दूर रहने वाले लोग कीचड़ में नहाते नजर आएं तो अजीब तो लगेगा ही. दरअसल आप लोगों को जिस कीचड़ में नहाते देखते हैं वो आम कीचड़ नहीं होती, बल्कि ज्वालामुखी की कीचड़ होती है. ये ज्वालामुखी की राख से निकली कीचड़ होती है. इस कीचड़ में नहाने के कई फायदे हैं.
क्या होता है इस कीचड़ में खास?
ज्वालामुखी की राख से बनी ये कीचड़ इंसान की त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है. इस कीचड़ में डेड सेल्स को रिमूव करने की शक्ति होती है. साथ ही इस कीचड़ में काफी मिनरल्स मौजूद होते हैं. जिसकी वजह से इसमेें नहाने से त्वचा चमकदार बनती है. यही वजह है कि यहां लोग नहाते हैं तो इसे अपने पूरे शरीर में मल लेते हैं. साथ ही इस कीचड़ से लोग अपनेे शरीर में मसाज भी करवाते नजर आते हैं.
इस देश में होता है कीचड़ स्नान
कीचड़ स्नान कोलंबिया के लोगों द्वारा किया जाता है. यहां इस ज्वालामुखी की कीचड़ के फायदों को देखते हुए लोग दूर-दूर से कीचड़ से नहाने और इसमें मस्ती करने आते हैं. युवाओं द्वारा ये एक पिकनिक स्पॉट की तरह है. जहां वो कीचड़ से नहाकर अपनी स्कीन को चमकदार तो बना ही रहे होते हैं साथ ही उनके लिए ये एक मस्ती का भी पाइंट है.
यह भी पढ़ें: कोलंबियां के जंगलों में वैज्ञानिकों ने की नई प्रजाति के सांप की खोज, शिकार करने में सबसे आगे