अनलिमिटेड इंटरनेट की वजह से लोग आजकल सामान्य कॉल के मुकाबले वीडियो कॉल ज्यादा करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार सामने वाले की बात सुनकर आप उसके अंदर की स्थिति को नहीं समझ पाते.


जबकि, वीडियो कॉल पर उसके चेहरे को देख कर आप आसानी से समझ जाते हैं कि जिससे आप बात कर रहे हैं वो खुश है या दुखी. चलिए अब जानते हैं कि वीडियो कॉल को हिंदी में क्या कहते हैं. लेकिन इसके पहले हम आपको बताएंगे कि आखिर दुनिया में पहली बार वीडियो कॉल कब शुरू हुआ था.


पहला वीडियो कॉल


आपको लगता होगा कि वीडियो कॉल की शुरुआत तो तब हुई होगी जब बेहतरीन स्मार्टफोन बाजार में आए. हालांकि, ऐसा नहीं है. दरअसल, पहला वीडियो कॉल इससे बहुत पहले 30 जून 1970 को हुआ था. ये कॉल पिट्सबर्ग के मेयर पीटर फ्लेहर्टी और अल्कोआ के अध्यक्ष और सीईओ जॉन हार्पर के बीच हुई थी.


हालांकि, ये वीडियो कॉल वैसी नहीं थी, जैसी आज हम करते हैं. कहा जाता है कि इस वीडियो कॉल को करने के लिए किसी स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं किया गया था, बल्कि इसके लिए पिक्चरफोन मॉड II नाम के एक छोटे से डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था.


वीडियो कॉल का हिंदी नाम


हम दिन में कई बार वीडियो कॉल हिंदी में बोलते हैं. लेकिन हम आज तक नहीं जानते कि आखिर वीडियो कॉल को हिंदी में क्या कहते हैं. हमने जब गूगल पर इसके बारे में सर्च किया तो ज्यादातर जगह हमें वीडियो कॉल को हिंदी में चलचित्र दूरभाष लिखा मिला. दरअसल, इसकी खोज विदेश में हुई और वहां के लोगों ने इसे वीडियो कॉल कहा. यही वजह है कि भारत के लोग भी इसे वीडियो कॉल ही कहते हैं. हालांकि, चीन, कोरिया और जापान में इसे अलग-अलग भाषाओं में बोला जाता है. जैसे चीनी भाषा में इसे Shìpín diànhuà बोला जाता है.


ये भी पढ़ें: क्या है इल्यूमिनाटी? सोशल मीडिया पर क्यों कहा जा रहा कि ये पूरी दुनिया को कंट्रोल करता है