(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये एमू और मेमू कैसी ट्रेन होती हैं, भारतीय लोग हर रोज करते हैं इनमें सफर
MEMU यानि मेन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट. यह ट्रेन्स हाई टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स से लैस होती हैं. इन ट्रेनों का इस्तेमाल भारतीय रेलवे अक्सर 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के लिए करती है.
भारतीय रेल (Indian Railway) से हर रोज लाखों करोड़ों लोग सफर करते हैं, इसे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटववर्क भी कहा जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी की भारत के 17 जोन में कुल 19 हजार से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं. इन 19 हजार से ज्यादा ट्रेनें में कई अलग अलग तरह की कैटेगरी भी होती है. इन्हीं कैटगरी में शामिल हैं एमू, डेमू और मेमू. इंडियन रेलवे अपनी जरूरतों के हिसाब अलग अलग तरह के ट्रेनों की कैटेगरी का इस्तेमाल करता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ये एमू, डेमू और मेमू ट्रेनें होती क्या हैं और इनका इस्तेमाल कब कहां और कैसे किया जाता है. इसके साथ ही हम आपको इन ट्रेनों के बीच का अंतर भी बताएंगे.
पहले समझिए ये मेमू ट्रेन क्या होती हैं?
मेमू (MEMU) यानि मेन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट. यह ट्रेन्स हाई टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स से लैस होती हैं. इन ट्रेनों का इस्तेमाल भारतीय रेलवे अक्सर 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के लिए करती है. आपको बता दें इसमें चार कोच के साथ साथ एक पावर कार भी होती है. इसी की मदद से ट्रेन की ट्रैक्शन मोटर चलती है.
अब समझिए एमू ट्रेन क्या होती है
एमू (EMU) ट्रेन मतलब इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट. इस तरह की ट्रेन का इस्तेमाल भारतीय रेलवे महानगरों में जैसे कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में करती है. मुंबई की लोकल ट्रेन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. इन ट्रेनों का काम ही होता है उपनगरीय क्षेत्रों और शहरों को जोड़ने का. ये ट्रेन बिजली से चलती हैं और इनमें एक तरह का पेंटोग्राफ लगा होता है, जो ट्रेन के इंजन को बिजली पहुंचाता है. यह ट्रेन्स 60 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती हैं.
अब समझिए डेमू क्या होती है?
डेमू (DEMU) यानी डीजल मल्टीपल यूनिट. इस तरह की ट्रेनों को चलाने के लिए डीजल का इस्तेमाल होता है. ये ट्रेन्स तीन तरह की होती हैं पहली डीजल मैकेनिकल डेमू, दूसरी डीजल हाइड्रोलिक डेमू और तीसरी डीजल इलेक्ट्रिक डेमू. इन तीनों ट्रेन्स में तीन कोच के बाद एक पावर कोच होती है. इस तरह की ट्रेनों को एनर्जी एफिशिएंट ट्रेन्स कहते हैं.
ये भी पढ़ें: मार्कोस कमांडो बनने के लिए मौत को मात देना होता है, 3 साल तक चलती है टफ ट्रेनिंग