दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में किस नंबर पर है सीरिया? ऐसा रहा है जंग का इतिहास
इस मुल्क में 2011 में गृह युद्ध की शुरुआत हुई और दुनिया के सबसे खतरनाक देश के रूप में सीरिया उभर कर सामने आया.
History of war in syria: सीरिया में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इस मुल्क के लोग खाने-पीने तक के लिए तरस रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं सीरिया में युद्ध का इतिहास क्या रहा है? इस मुल्क में बर्बादी का दौर कैसे शुरू हुआ? साथ ही सीरिया विश्व के सबसे खतरनाक देशों की लिस्ट में कहां है? दरअसल इस मुल्क में 2011 में गृह युद्ध की शुरुआत हुई और दुनिया के सबसे खतरनाक देश के रूप में सीरिया उभर कर सामने आया.
सीरिया विश्व के सबसे खतरनाक देशों की लिस्ट में कहां है?
लगातार चल रहे संघर्ष ने सीरिया के अस्पतालों स्कूलों और सड़कों को पुराने जमाने के खंडहर में तब्दील कर दिया है जहां पर लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, सीरिया विश्व के सबसे खतरनाक देशों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर है. ग्लोबल पीस इंडेक्स ने सीरिया को महज 3.294 स्कोर दिए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं विश्व का सबसे खतरनाक देश कौन सा है?
ये भी पढ़ें-
बिरयानी का नाम सुनते ही मुंह में आ जाता है पानी, जानें किस राज्य में सबसे ज्यादा होता है चावल?
दरअसल ग्लोबल पीस इंडेक्स के मुताबिक, अफगानिस्तान विश्व का सबसे खतरनाक देश है. इसके बाद यमन, लीबिया, साउथ सूडान, सोमालिया और वेनेजुएला का नंबर है.
ये भी पढ़ें-
सिम के खाली रैपर में क्या-क्या होती है जानकारी, आपके बारे में कितनी डिटेल्स जान सकता है कोई?
अब सीरिया में हालात कैसे हैं?
बताते चलें कि सीरिया में बशर असद की सरकार के करीबी संगठनों ने सत्ता जाने के बाद खुद को उनसे अलग कर लिया है. सरकार समर्थक सीरिया के अल-वतन अखबार के मुताबिक, हम सीरिया के लिए एक नए अध्याय का सामना कर रहे हैं. हम और अधिक खून न बहाने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं. हमें विश्वास है और भरोसा है कि सीरिया सभी सीरियाई लोगों के लिए होगा.
ये भी पढ़ें-