गाड़ी स्टार्ट करते ही या कुछ देर चलने के बाद... कार में एसी कब चलाना चाहिए?
Car AC Timing: गर्मी के मौसम में बिना एसी के कार से सफर करना मुश्किल है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब भी कार स्टार्ट करते हैं तो एसी ऑन करने का सही टाइम क्या होता है.
गर्मी के मौसम में बिना एसी के सफर नहीं किया जा सकता है. जिस तरह लोग अलग अलग तरीके से घर में एसी चलाते हैं, ठीक उसी तरह लोगों के कार में एसी यूज करने का तरीका अलग अलग होता है. जिन लोगों को गर्मी से ज्यादा दिक्कत होती है वो पहले ही कार स्टार्ट करके कुछ देर उसमें एसी चलने देते हैं और ठंडी कार में बैठते हैं. कई लोग कार स्टार्ट करने के साथ ही एसी भी शुरू कर देते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो कार स्टार्ट होने के बाद कुछ देर बिना एसी गाड़ी चलाते हैं और फिर एसी स्टार्ट करते हैं.
ऐसे में सवाल है कि आखिर इनमें सबसे सही तरीका कौनसा है. कार के मेनटेनेंट के और माइलेज के हिसाब से यरीका अहम होता है. तो अब जानते हैं कि आखिर कार में कब एसी चलाना चाहिए कार में एसी चलाने का तरीकामक्या है...
कार में एसी चलाने के ये हैं नियम
जब भी कार में एसी चलाएं, हमेशा पहले इंजन को स्टार्ट करें और फिर एसी को ऑन करना चाहिए. इसके लिए पहले इंजन को अच्छे से गर्म होने देना चाहिए. ऐसे ही जब कार बंद करते हैं तो सीधे इंजन को ऑफ नहीं करना चाहिए. कार बंद करने से पहले एसी को बंद करें और एसी जब बंद हो जाए तो इंजन ऑफ करना चाहिए. अगर आपकी कार लंबे समय से धूप में खड़ी है तो कार में बैठते ही एसी को स्टार्ट नहीं करना चाहिए. इस स्थिति में पहले कार के कारों गेट खोल देने चाहिए या फिर खिड़कियां तो कम से कम कुछ देर के लिए खुली रहने देना चाहिए.
इसके बाद एसी को स्टार्ट करना चाहिए और ध्यान रखें कि कभी भी एसी को शुरुआत में सबसे तेज स्केल पर ना चलाएं. एसी को टेम्प्रेचर या स्पीड को धीरे-धीरे बढ़ाते रहें. एक दम से तेज स्पीड में एसी चलाना कार के इंजन और माइलेज दोनों के लिए ठीक नहीं है. अगर आपकी कार में एसी है तो कोशिश किया कीजिए कि अक्सर गाड़ी एसी ऑन करके ही चलाएं. इसके साथ ही जब भी कार के एसी में गैस वगैहरा डलवाएं तो उसके साथ ही कार के इंजन ऑयल का ध्यान रखना भी जरूरी है.
अगर कार का एसी चलाते वक्त कार में बदबू आ रही है तो एवेपोरेटर में जमी फंगस या बैक्टीरिया की वजह से होता है, इसलिए इसका खास ध्याल रखें. इसके अलावा अगर कभी कार में एसी काम नहीं कर रहा हो तो मैकेनिक को दिखाने से पहले एसी का फ्यूज चेक कर लें, क्योंकि कई बार इसकी वजह से एसी नहीं चलता है. इस अलावा एसी में दिक्कत एवेपोरेटर, फिल्टर की वजह से ज्यादा होती है तो मैकेनिक के पास जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान.
यह भी पढ़ें- पालतू कुत्ते हमेशा अपने मालिक का पीछा क्यों करते हैं, इसके पीछे सिर्फ प्यार नहीं है वजह