29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आई नई वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक स्टोरी’ को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर घमासान छिड़ा हुआ है. ये वेब सीरीज दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के अपहरण पर आधारित है. जिसे लेकर एक वर्ग द्वारा ये आरोप लग रहे हैं कि अनुभव सिन्हा द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज में कथित तौर पर अपहरण कर्ताओं के नाम बदलकर हिंदू रखे गए हैं.
नेटफ्लिक्स पर आई ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ में इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 के हाइजैकिंग की कहानी दिखाई गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर इस हाइजैक में अपहरणकर्ताओं के असली नाम क्या थे.
कंधार हाइजैक में अपहरणकर्ताओं ने ये रखे थे कोडनेम
नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को पांच आतंकवादियों ने हाइजैक किया था. विमान का अपहरण कर उसे कई जगहों पर उतरने के लिए मजबूर किया गया. आखिरकार विमान को अफगानिस्तान के कंधार में जाकर रोक गया. जो तालिबान के नियंत्रण में था. इस सीरीज में अपहरणकर्ताओं को चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर के रूप में संदर्भित किया गया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस बात को लेकर निराशा जाहिर की, कि सीरीज में अपहरणकर्ताओं का नाम भोला और शंकर रखा गया है. जबकि वो मुस्लिम थे.
सच में क्या थे कंधार हाईजैक के अपहरणकर्ताओं के नाम?
कंधार हाईजैक में शामिल अपहरणकर्ताओं के नाम 6 जनवरी साल 2000 को केंद्रिय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक ये थे.
-इब्राहिम अतहर, बहावलपुर
-शाहित अख्तर सईद, गुलशन इकबाल, कराची
-सनी अहमद काजी, डिफेंस एरिया, कराची
-मिस्त्री जहूर इब्राहिम, अख्तर कॉलोनी, कराची
-शाकिर, सुक्कुर सिटी
विदेश मंत्रालय ने बताए कोडनेम
विदेश मंत्रालय ने ये भी खुलासा किया था कि अपहृत विमान में सवार यात्रियों के लिए किडनेपर्स ने कोडनेम रखे थे. जो चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर थे. ये वो नाम थे जिनका इस्तेमाल अपहरणकर्ता एक दूसरे को बुलाने के लिए किया करते थे.
यह भी पढ़ें: भेड़िया दो किलीमीटर दूर से सूंघ लेता है अपना शिकार, जानिए ये जानवर कैसे करता है हमला