अगर को जहरीला सांप इंसान को काट ले तो समय पर सही इलाज ना मिलने पर इंसान की मौत हो सकती है. लेकिन क्या हो अगर एक सांप ही दूसरे सांप को काट ले. अगर कभी ऐसा हुआ तो क्या होगा? क्या इससे किसी सांप की मौत हो जाएगी या फिर एक सांप का जहर दूसरे सांप पर असर नहीं करेगा. चलिए आज इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढते हैं.
सांप एक दूसरे को डस लें तो क्या होगा?
साइंस के अनुसार, एक प्रकार के जहर एक दूसरे पर असर नहीं करते. यानी अगर दोनों सांप एक ही प्रजाति के हैं और दोनों एक दूसरे को डस लेते हैं तो संभव है कि दोनों में से किसी की मौत ना हो. हालांकि, इसका असर दोनों सांपों के शरीर पर देखने को जरूर मिल सकता है. दरअसल, सांप का विष उसकी विष ग्रंथि में इकठ्ठा रहता है. ऐसे में विष का इनके खून संचरण से इसका कोई संपर्क नहीं होता. यानी अगर सांप के विष को निकाल कर उसके ब्लड सर्कुलेशन में डाला जाए तो अवश्य ही उसका असर देखने को मिलेगा. लेकिन अगर दोनों सांप अलग-अलग प्रजाति के हैं और एक दूसरे को डस लें तो ज्यादा खतरनाक जहर वाला सांप बच जाएगा और कम जहर वाला सांप मर जाएगा.
जब एक सांप ने खुद को ही डस लिया
ये खबर ऑस्ट्रेलिया की है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के केर्न्स शहर में रहने वाले मैट हैगन प्रोफेशनल स्नेक कैचर हैं. एक दिन उनको इयरविल में रहने वाली एक महिला का फोन आया कि उनके घर के बाहर करीब 1.5 मीटर लम्बा ट्री ब्राउन सांप है. मैट जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सांप ने अपनी गर्दन से नीचे के हिस्से को अपने ही मुंह में दबाया हुआ है और वह मर चुका है. जब वैज्ञानिकों ने इसकी मौत की वजह जानने के लिए उसका परिक्षण किया तो पता चला कि सांप की मौत उसके खुद के जहर के शरीर में इंजेक्ट होने की वजह से हुई है.
ये भी पढ़ें: इस देश में घर पर भांग का पौधा लगाना लीगल, 25 ग्राम तक भांग का सेवन करने पर नहीं कोई रोक