सांप को दुनिया का सबसे जहरीला जानवर माना जाता है. कुछ सांप तो इतने जहरीले होते हैं कि अगर वो इंसान को डसते हैं, तो उस इंसान की मौत हो जाती है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि अगर एक सांप दूसरे सांप को डसेगा, तो क्या होगा. क्या उस सांप की मौत हो जाएगी या नहीं. आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे. 


एक-दूसरे में सांप का जहर फैलेगा या नहीं


एक सांप के दूसरे सांप को काटने के सवाल पर रिसर्चगेट साइट कहती है कि इसका जवाब हां भी है और नहीं भी है. दरअसल अगर लड़ाई या संभोग के दौरान एक ही प्रजाति का सांप किसी दूसरे सांप को काटता है तो उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सांप अपनी ही प्रजाति के जहर के प्रति प्रोटेक्टेड या प्रतिरक्षित होते हैं. एक ही प्रजाति के सांपों में आपस में इस तरह एक दूसरे लड़ाई और काटने की घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन उनकी इससे मौत नहीं होती है. 


दूसरे प्रजाति के सांप का जहर खतरनाक 


जानकारी के मुताबिक अगर किसी सांप को किसी अन्य प्रजाति के ज़हरीले सांप काटता है, तो जरूर इसका असर पड़ेगा. हालांकि एक्सपर्ट कहते हैं कि ये अवसर बहुत कम होता है, जब एक प्रजाति के सांप की लड़ाई दूसरे प्रजाति के सर्प हो और दोनों एक दूसरे को डसे. लेकिन अगर दो अलग प्रजाति के जहरीले सांप एक दूसरे को काटते हैं तो दोनों एक दूसरे के शरीर में जहर का छोड़ेंगे, ये दोनों सांप के लिए घातक साबित होगा और उनकी मौत हो सकती है. एक्सपर्ट कहते हैं कि सांप अपनी प्रजाति में जहर के प्रति प्रतिरक्षित होते हैं. लेकिन दूसरे प्रजाति का जहर उनके लिए भी खतरनाक होता है. बता दें कि सांप की ग्रंथियों में मौजूद जहर अलग-अलग प्रजातियों में अलग-अलग होता है.


क्या कहता है रिसर्च


उत्तरी कोलोराडो विश्वविद्यालय में जैविक विज्ञान के प्रोफेसर और जहरीले सांपों के विशेषज्ञ स्टीफन मैकेसीने बताया कि एक प्रजाति के सांपों के रक्त में एंटीबॉडी का प्रसार होता है. इसलिए ना तो उन पर खुद का ही जहर असर करेगा और ना ही अपनी प्रजाति के दूसरे सांप का जहर करता है. उदाहरण के तौर पर अगर किंग कोबरा और इंडियन कोबरा एक दूसरे को काटते हैं, तो निश्चित तौर पर दोनों का जहर एक दूसरे को खत्म कर देगा. क्योंकि काटने की स्थिति में दोनों ही एक दूसरे के शरीर में बहुत जहर पहुंचाएंगे और ये दोनों अलग प्रजाति के हैं.


ये भी पढ़ें: ये जीव पैदा होता है नर, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ बन जाता है मादा