ये तो सभी जानते हैं कि इंसान हो या कोई जीव, ऑक्सीजन सभी के लिए बहुत जरुरी है. ऑक्सीजन के कारण ही धरती पर सभी जीव-जंतुओं का अस्तित्व मौजूद है, ऐसे में यदि ऑक्सीजन धरती से महज 5 सेकंड के लिए ही खत्म हो जाए तो धरती पर तबाही की स्थिति होगी. इमारतें ढह जाएंगी, गाड़ियां नहीं चलेंगी, सभी मशीनें रुक जाएंगी साथ ही कई ऐसी चीजें हो सकती हैं जिसका अंदाजा हम और आप लगा भी नहीं सकते. ऐसे में क्या कभी सोचा है कि हमारे लिए जरुरी यही ऑक्सीजन की मात्रा डबल हो जाए तो क्या होगा? आज हम इस दिलचस्प सवाल का जवाब जानते हैं.


धरती पर ऑक्सीजन की मात्रा डबल हो जाए तो क्या होगा?


फिलहाल धरती पर 21 प्रतिशत ऑक्सीजन मौजूद है, लेकिन सवाल ये है कि यही ऑक्सीजन दुगना हो जाए तब क्या होगा. बता दें यदि ऐसा होता है तो धरती बिल्कुल अलग ही रूप में नजर आने लगेगी, यहां मौजूद जानवर दो से तीन गुना विशाल हो जाएंगे. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि यहां मौजूद छोटे-छोटे कीड़े भी विशाल मकड़ी की तरह दिखाई देने लगेंगे.


पेड़ विशाल हो जाएंगे, इंसान 2 मीटर यानी लगभग 7 फीट लंबा हो जाएगा. इंसान में इतनी ताकत हो जाएगी कि वो हल्क की तरह नजर आने लगेगा. वहीं इंसान में हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने की क्षमता भी बढ़ जाएगी. हालांकि इससे आग इतनी ज्यादा फैल सकती है जिसे रोकना मुश्किल हो जाएगा. ऑक्सीजन विषाक्तता की स्थित‍ि भी आ सकती है, जिससे कोशिकाओं में बड़े पैमाने पर हानिकारक ऑक्सीकरण होगा, जिससे लोगों की मौत भी हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो यदि ऑक्सीजन की मात्रा दुगनी हो जाती है तो पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियां बिना फ्यूल के ही चलने लगेंगी. हालांकि ऐसा होना बहुत मुश्किल लगता है.       


यह भी पढ़ें: बैट पर यहां लगी बॉल... तो समझो गेंद सीमा रेखा के बाहर, जानिए किसे कहते हैं स्वीट स्पॉट