Internet Shutdown: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने हाल ही में पूरी दुनिया को रोक दिया था. दुनियाभर के कई देश अमेरिका, दुबई, लंदन सहित भारत में भी कंपनी की सर्विस डाउन हो जाने के चलते कई कार्य रुक गए. रेलवे हो या फ्लाइट बुकिंग तक रुक गई थी. कई देशों में अफरा-तफरी का माहौल था. ऐसे में सोचिए यदि दुनियाभर में एक दिन के लिए इंटरनेट बंद हो जाए तो क्या होगा? इंटरनेट फिलहाल हमारी जिंदगी का बहुत जरुरी हिस्सा बन गया है. इसका इस्तेमाल व्यक्तिगत हो या व्यवसायिक हर जगह किया जा रहा है. ऐसे में एक दिन के लिए भी इसका बंद हो जाए तो क्या-क्या हो सकता है? चलिए जानते हैं.
कम्युनिकेशन हो जाएगा खत्म?
दुनियाभर में पर्सनल कम्युनिकेशन इंटरनेट पर निर्भर है. ऐसे में यदि इंटरनेट ही रुक जाए तो ये पर्सनल कम्युनिकेशन एक ही झटके में ही खत्म हो जाएगा. सोशल मीडिया, ईमेल और मैसेजिंग जैसे ऐप्स का बिना इंटरनेट के चलाया जाना संभव ही नहीं हो पाएगा. इंटरनेट बंद हो जाने से किसी भी कंपनी का संचार भी रुक जाएगा. जिससे कामकाज तक ठप हो जाएगा.
आसमान में उड़ते रह जाएंगे प्लेन
इंटरनेट पर लगभग पूरी दुनिया निर्भर हो गई है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम इंटरनेट पर निर्भर करता है. इंटरनेट बंद हो जाे से विमानों की उड़ान और लैंडिंग में भारी समस्या पैदा हो सकती है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में हो सकती है. लॉजिस्टिक्स और शिपिंग कंपनियां अपने ट्रैकिंग सिस्टम और संचार के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं. यदि इंटरनेट बंद हो जाए तो सप्लाई चेन आपूर्ति में बाधा आ सकी है, जिससे चीजों की आपूर्ति में भी देरी हो सकती है.
इकोनॉमी का हो जाएगा खस्ता हाल
शेयर बाजार भी इंटरनेट पर निर्भर हैं. ऐसे में यदि दुनियाभर में एक दिन के लिए भी इंटरनेट बंद हो जाए तो शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल हो जाएगी है. दरअसल इंटरनेट बंद होने से ट्रेडिंग बंद हो जाएगी, जिसके चलते निवेशकों को भारी नुकसान होगा. इसके अलावा आजकल कई स्वास्थ्य सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं. टेलीमेडिसिन, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स की उपलब्धता भी इससे प्रभावित होगी. इसके अलावा इंटरनेट बंद हो जाने से मरीजों को समय पर चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाएगी.
खस्ताहाल हो जाएंगे बैंक
ज्यादातर बैंक फिलहाल इंटरनेट पर निर्भर हो गए हैं. ऐसे में कई लोग तो बैंकों की ऑनलाइन सुविधा पर ही निर्भर हैं. इंटरनेट बंद हो जाने से एटीएम, ऑनलाइन, बैंकिंग और डिजिटल भुगतान की सुविधाएं तक बंद हो जाएंगी. इससे नगदी, निकासी, भुगतान और लेनदेन में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा हम समझ ही सकते हैं कि इस समस्या से बैंकों को कितना बड़ा लॉस झेलना पड़ सकता है.
युवाओं का भविष्य हो जाएगा चौपट
आजकल अधिकांश शैक्षणिक संस्थान ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. इंटरनेट बंद होने से वर्चुअल क्लासेस, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म, और ऑनलाइन एग्जाम्स रद्द हो जाएंगे, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी. शोधकर्ता और छात्र इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न संसाधनों और शोध पत्रों तक पहुंचते हैं. इंटरनेट बंद होने से रिसर्च के कार्यों में रुकावट आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे महंगा सांप देखा क्या, इसे बेचकर आसानी से खरीद लेंगे मर्सिडीज और ऑडी