अगर 25 दिन तक ब्रश नहीं करेंगे तो क्या होगा? क्या पत्तों की तरह टूटने लगेंगे दांत
अगर आप बहुत दिनों तक बिना ब्रश किए रहते हैं. तो दांतों का हाल बहुत बुरा हो सकता है. कुछ लोग कहते हैं अगर 25 दिनों तक ब्रश नहीं किया तो दांत पत्तों की तरह गिर सकते हैं. कितनी है इस बात में सच्चाई में.
![अगर 25 दिन तक ब्रश नहीं करेंगे तो क्या होगा? क्या पत्तों की तरह टूटने लगेंगे दांत What will happen if you do not brush for 25 days Will teeth start falling know the truth अगर 25 दिन तक ब्रश नहीं करेंगे तो क्या होगा? क्या पत्तों की तरह टूटने लगेंगे दांत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/85a77c5932ee03fd21d5d0713554d5821710317619501907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हमें बचपन में सिखाया जाता है कि सुबह उठकर ब्रश करना चाहिए और रात को सोने से पहले प्रेस करना चाहिए. इससे दांतों में जर्म्स नहीं आते और दांत हेल्दी रहते हैं. लेकिन कई सारे ऐसे लोग हैं जो बिना ब्रश करे ही रहते हैं. और वह बिना ब्रश करे ही खाते हैं. लेकिन अगर आप बहुत दिनों तक बिना ब्रश किए रहते हैं. तो दांतों का हाल वाकई बहुत बुरा हो सकता है. लोगों का मानना है अगर 25 दिनों तक ब्रश नहीं किया तो दांत पत्तों की तरह गिर सकते हैं. कितनी है इस बात में सच्चाई में.
25 दिनों तक ब्रश नहीं तो होगा बुरा हाल
अगर आप लंबे समय तक ब्रश नहीं करेंगे. तो आपके मुंह का वातावरण एकदम खराब हो जाएगा. आपके मुंह से गंदी बदबू आने लगेगी. इसके साथ ही आपके मुंह में बहुत सारे बैक्टीरिया जम जाएंगे. और फिर इसके लिए आपको फिर डेंटिस्ट के पास जाना पड़ेगा. इतने दिन तक ब्रश न करने पर आपके दांत दिखने में भी काफी खराब हो जाएंगे. दांतों पर पीलापन जम जाएगा. उनकी सफेदी चली जाएगी. और आपके दांत कमजोर भी हो जाएंगे. दांतों में कैविटी भी लग जाएगी. आपके दांत बुरी तरह खराब हो सकते हैं.
टूटकर गिरने लगेंगे दांत
अगर आप लगभग 1 महीने तक ब्रश नहीं करते हैं. तो आपके मुंह में बहुत सारे बैक्टीरिया मौजूद हो जाएंगे जो आपके दांतों की जड़ों को बिल्कुल कमजोर कर देंगे. धीमे-धीमे यह बैक्टीरिया लाखों तक पहुंच सकते हैं. जिससे आपके मसूड़े कमजोर हो जाएंगे. आपके दांतों में जलन होेने लगेगी. जिससे आपको खाना खाने में दिक्कत होगी. . आपके दांत धीरे-धीरे खोखले होने लग जाएंगे. और इसके बाद यह कमजोर दांत टूटकर गिरने भी लग सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आम चुनाव से कितना अलग होता है छात्रसंघ चुनाव, डीयू और जेएनयू के इलेक्शन प्रोसेस में कितना अंतर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)