आपने भी देखा होगा गांजा पीने के बाद लोग ज्यादा ही खुश हो जाते हैं... कभी सोचा है ऐसा क्यों है?
खाली पेट भांग खाना या पीना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. अगर आप खाली पेट भांग खाते हैं तो इसका असर आप पर बहुत ज्यादा हो सकता है और यह आपके शरीर को पूरी तरह से सुस्त कर सकता है.
3 दिन बाद होली है, ऐसे में होली के दिन भांग का सेवन करने वालों के लिए जो सबसे बड़ा सवाल है, वह यह है कि हमारे शरीर के लिए भांग कितना ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है और अगर आपने भांग खाली पेट खा लिया या पी लिया तो आपके साथ क्या हो सकता है. दरअसल, ज्यादातर लोग भांग इसलिए खाते हैं, ताकि वह नशे में रहें और उनको खुशी महसूस हो.
साइंटिफिक रूप से देखें तो ऐसा होता भी है. भांग पीने के बाद लोग अपने आप को खुश महसूस करते हैं, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जैसे ही आप भांग खाते हैं या पीते हैं तो आपके अंदर डोपामीन हार्मोन बढ़ जाते हैं. डोपामीन हॉरमोन, वही हार्मोन हैं जिन्हें आप हैप्पी हार्मोन भी कहते हैं. यानी जो हमारे मूड को कंट्रोल करते हैं. जैसे ही डोपामीन का स्तर हमारे शरीर में बढ़ता है... हमें अपने आप खुशी महसूस होने लगती है.
खाली पेट भांग खाने से क्या होगा
खाली पेट भांग खाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. अगर आप खाली पेट भांग खाते हैं तो इसका असर आप पर बहुत ज्यादा हो सकता है और यह आपके शरीर को पूरी तरह से सुस्त कर सकता है. दरअसल, ज्यादा भांग पी लेने पर या खा लेने पर आपका शरीर बेहद कम क्रियाशील रह जाता है. यानी आप अंदर से कमजोर महसूस करते हैं. ऐसे में अगर आप खाली पेट भांग का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.
भांग वाली खुशी आपके लिए मुसीबत बन सकती है
भांग पीने के बाद या खाने के बाद जो खुशी हमें महसूस होती है... वह हमारे जीवन के सबसे बड़े दुख का कारण भी बनती है. दरअसल, गांजा और भांग का सेवन करने से जिस तरह की खुशी हमें मिलती है, उस तरह की खुशी फिर हमें ना तो अपनों से मिलती है ना अपनी तरक्की से. ऐसे में होता यह है कि भांग या गांजा का नशा करने वाले लोग धीरे-धीरे अपनों से और समाज से कट जाते हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि अब उनको इस समाज से या अपने परिवार से कोई खुशी नहीं मिल सकती. इसके साथ साथ गांजा और भांग का ज्यादा नशा आपको भीतर ही भीतर खोखला कर देता है.
हार्ट अटैक की संभावना भी बढ़ जाती है
अगर आप बहुत ज्यादा भांग खा लेते हैं या गांजा फूक लेते हैं तो आप को हार्टअटैक की समस्या भी हो सकती है. भांग का ज्यादा नशा करने की स्थिति में आपका दिमाग ठीक रूप से काम करना बंद कर देता है और आपको अजीब अजीब सी चीजें दिखाई देने लगती हैं. इसकी वजह से आपका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और कई बार आप हार्टअटैक के शिकार हो जाते हैं. इसके साथ ही इस मादक पदार्थ का ज्यादा सेवन करने से आपको सांस लेने में परेशानी भी हो सकती है. गर्भवती महिलाओं के लिए तो यह सख्त रूप से मना है.
ये भी पढ़ें: जूतामार से लेकर छतरी होली तक... भारत में इन अनोखे तरीकों से खेली जाती है HOLI