जिस दिन खत्म हो जाएगा ऑक्सीजन, उस दिन धरती पर क्या होगा?
End of Oxygen: हम जिस हवा में सांस ले रहे हैं. अगर अचानक से कुछ समय के लिए यह खत्म हो जाए तब क्या होगा? क्या कभी आपने सोचा है.
![जिस दिन खत्म हो जाएगा ऑक्सीजन, उस दिन धरती पर क्या होगा? What will happen on Earth the day oxygen ends know impact of human जिस दिन खत्म हो जाएगा ऑक्सीजन, उस दिन धरती पर क्या होगा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/19/8a24a1fee8b8c5d5f9c70a3813e1c5c21700405695237853_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
End of Oxygen: कई लोग सोच रहे होंगे कि वो तो कई-कई मिनट तक सांस रोक लेते हैं, फिर 5 सेकंड में क्या ही हो जायेगा. अगर आप भी ऐसा सोचते है तो इस खबर को जरूर पढ़ें, क्योंकि सिर्फ 5 सेकेंड्स में ही वो सबकुछ हो जायेगा जो आप सोच भी नहीं सकते हैं. सबसे पहले अगर 5 सेकंड्स के लिए धरती से ऑक्सीजन गायब होती है तो पृथ्वी की ऊपरी सतह पर मौजूद ओजोन परत गायब हो जाएगी. इस परत पर ज्यादातर ऑक्सीजन में ही अणु मौजूद होते हैं. यह हमें सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों से बचाती है. अगर ये नहीं होगी तो धरती पर इतनी तेज गर्मी होगी कि लोगों की त्वचा जलने लगेगी और बहुत सी त्वचा सम्बंधित बीमारियां होने लगेंगी.
कान पर पड़ेगा असर
ऑक्सीजन नही होगी तो आसमान हमें नीले से ज्यादा काला दिखाई देने लगेगा. ऑक्सीजन हमारे कान तथा बाहर के हवा के दबाव को समान बनाये रखने में मदद करती है. ऑक्सीजन कम होने पर हमारे आसपास की हवा का दबाव कम होगा जिससे हमारे कान का अंदरूनी हिस्सा फट जाएगा.
जीवित कोशिकाओं में ऑक्सीजन रहती है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण कोशिकाओं में सिर्फ हाइड्रोजन ही रहेगी, जिससे कोशिकाएं फट जाएंगी. जीवित कोशिकाओं में ऑक्सीजन रहती है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण कोशिकाओं में सिर्फ हाइड्रोजन ही रहेगी, जिससे कोशिकाएं फट जाएंगी.
जमीन पर आ जाएंगे जहाज
पानी H2O यानी कि हायड्रोजन व ऑक्सीजन से मिल कर बना है. ऑक्सीजन न होने से धरती पर मौजूद पानी वाष्प बन कर उड़ने लगेगा, जिससे बड़े बड़े महासागर तेजी से सूखने लगेंगे और पानी मे रहने वाले जीवों का अस्तित्व भी संकट में होगा. गाड़ी या हवाई जहाज आदि सभी वाहनों में इंजन ईंधन को जलाने के लिए हवा में मौजूद ऑक्सीजन की जरूरत होती है. ऐसे में अगर ऑक्सीजन अचानक से गायब हो जाए तो चलती गाड़ियां रुक जायेंगी और आसमान में उड़ते हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर नीचे गिरने लगेंगे.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम को बनाने में कितने रुपये खर्च हुए थे?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)