अमेरिका ने कभी भारत पर हमला किया तो क्या होगा? जानें कौन से देश देंगे साथ
अमेरिका और भारत के रिश्ते वैसे तो अच्छे हैं, लेकिन क्या कभी सोचा है कि यदि अमेरिका भारत पर हमला कर दे तो क्या होगा? चलिए जानते हैं.
अमेरिका और भारत के बीच गहरे रिश्ते हैं. दोनों देश एक-दूसरे को रणनीतिक साझेदार मानते हैं. ऐसे में अमेरिका द्वारा भारत पर हमला करना मुश्किल ही है. फिर भी ऐसा होता है तो क्या होगा चलिए जानते हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का 'गुलाबी नमक' खाता है भारत? जानें, किन मुल्कों पर है सबसे ज्यादा निर्भरता
अमेरिका ने भारत पर हमला किया तो क्या होगा?
यदि अमेरिका और भारत के बीच युद्ध होता है तो ये वैश्विक स्तर पर अस्थिरता को बढ़ाएगा. यह दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच संघर्ष होगा जिसका प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ेगा. इसके अलावा दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ जाएगा. चीन जैसे देश इस स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं. साथ ही युद्ध से दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को भारी नुकसान होगा. वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. इस युद्ध से लाखों लोग प्रभावित होंगे. बड़ी संख्या में लोग मारे जाएंगे और लाखों लोग बेघर हो जाएंगे. यदि ये युद्ध होता है तो दोनों देशों पर बड़ा असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में हर शख्स को दो बीवियां रखने का अधिकार, लड़कियां भी नहीं करतीं सौतन का विरोध
कौन से देश देंगे भारत का साथ?
रूस: भारत और रूस के बीच लंबे समय से रक्षा सहयोग रहा है. रूस भारत को हथियार और सैन्य उपकरण प्रदान करता है.
फ्रांस: भारत और फ्रांस के बीच भी रक्षा सहयोग है. फ्रांस भारत को कई तरह के सैन्य उपकरण प्रदान करता है.
इजराइल: इजराइल और भारत के बीच रक्षा और तकनीकी सहयोग है. ऐसे में इजरायल भारत-अमेरिका के बीच होने वाले युद्ध में भारत का साथ देगा.
ऑस्ट्रेलिया: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. दोनों देश एक-दूसरे को रणनीतिक साझेदार मानते हैं.
जापान: भारत और जापान के बीच रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. दोनों देश चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी को लेकर प्रस्ताव, जानें कानूनी तौर पर ये कितना मुमकिन