आपने फिल्मों में या टीवी में देखा होगा कि स्पेस में जाते समय या  स्पेस में पहुंच कर एस्‍ट्रोनॉट एक खास सूट पहने रहते हैं. इसे स्पेस सूट कहते हैं. आमतौर पर यह सूट सफेद रंग का होता है. इसे स्पेस में जाने वाले लोगों को को कम दबाव, ठंड और विकिरण से बचाने के लिए दिया जाता है. यह सूट अंतरिक्ष में यात्रियों को जिंदा रहने के लिए ऑक्‍सीजन भी उपलब्ध करता है. कुल मिलाकर स्पेस में जीवित रहने के लिए एक यही सहारा होता है. सोचिए अगर कोई इंसान बिना इस सूट के ही स्पेस में निकल जाए तो क्या होगा...? आइए इसका जवाब एक्सपर्ट से समझते हैं.


पृथ्वी पर होता है वायुमंडलीय दाब 


ट्रांसलेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस हेल्थ के स्‍पेस साइंटिस्‍ट इमैनुएल उरक्विएटा का कहना है कि पृथ्वी पर मौजूद वायुमंडल के कारण हमारी बॉडी पर वायुमंडलीय दबाव पैदा होता है. इससे हमारे शरीर का प्रेशर नियंत्रित रहता है, लेकिन अंतर‍िक्ष में वायुमंडल नहीं होता है, वहां निर्वात होता है. इसलिए वहां किसी भी प्रकार का वायुमंडलीय दबाव नहीं लगता है. ऐसे में इंसान का वहां एक पल भी टिक पाना मुश्किल है.


बिना स्पेस सूट के स्पेस के जाने पर होगा ये


अगर कोई इंसान बिना स्पेससूट के अंतरिक्ष में जायेगा तो तुरंत ही उसकी मौत हो जायेगी. बिना हवा के दबाव और निर्वात में सांस लेना असंभव हो जाएगा. बॉडी का खून और पानी उबलने लगेगा. सबसे पहले नाक से खून आएगा, क्योंकि यहां की रक्त वाहिनियां कमजोर होती हैं. इसी तरह से पूरी बॉडी में इंटरनल ब्लीडिंग होने लगेगी और अंततः मौत हो जाएगी. इस पूरे दृश्य में सिर्फ कुछ ही पलों का वक्त लगेगा.


बाकी के ग्रहों पर क्या होगा?


इसी प्रकार अगर कोई यात्री चंद्रमा या मंगल पर बिना स्पेस सूट के बाहर निकलेगा तो वहां भी उसके साथ यही होगा, क्योंकि इन जगहों पर भी ऑक्सीजन न के बराबर है. ऐसे में उसका दाह संस्कार भी नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि इसके लिए काफी एनर्जी की जरूरत पड़ेगी और एस्ट्रोनॉट एनर्जी का दुरुपयोग नहीं कर सकते. इसीलिए पृथ्वी तक लौटने तक शव को किसी बैग आदि में सुरक्षित रखना पड़ेगा.


कितने का होता है एक स्पेस सूट


एक स्‍पेस सूट बनाने में काफी मोटी लागत आती है. नासा ने एक बार 1974 में बताया था कि एक स्पेससूट को बनाने की लागत उस दौरान 15 से 22 मिलियन डॉलर के बीच आती थी. वहीं अगर आज के समय में इस लागत की बात करें तो वो करीब 83-122 मिलियन डॉलर होगी.


यह भी पढ़ें - इस बंदूक के दम पर होती है मुकेश अंबानी की सुरक्षा, ट्रिगर दबाते ही होती है गोलियों की बौछार