अगर सूरज की रोशनी आनी बंद हो जाए तो कुछ ऐसा होगा पृथ्वी का हाल... जानिए तब कौन रह पाएगा जिंदा?
Sunlight: सूरज की रोशनी और गर्माहट जब पृथ्वी तक नहीं पहुंचेगी तो एक हफ्ते में पृथ्वी की सतह का तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला जाएगा और सालभर में -100 डिग्री तक चला जाएगा.
Sunlight on Earth: सूरज से हमें रोशनी और ऊर्जा मिलती है. सभी वनस्पतियां भी फोटो सिंथेसिस क्रिया के जरिए ही जिंदा रहती हैं. जब पूर्ण सूर्यग्रहण होता है तो थोड़ी देर के लिए दिन में भी रात सी हो जाती है. पृथ्वी के कुछ हिस्सों में सूरज की रोशनी आनी बंद हो जाती है और ऐसा लगता है कि अंधेरा छा गया है. हालांकि ये स्थिति कुछ देर के लिए ही रहती है और थोड़ी देर बाद सब ठीक हो जाता है. फिर से सूरज नजर आने लगता है. लेकिन क्या होगा अगर सूरज की रोशनी पूरी तरह अगर पृथ्वी पर आना बंद हो जाए? बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि अगर ऐसा हुआ तो बस पृथ्वी पर रात हो जायेगी. रात होने अलावा भी पृथ्वी पर कुछ बदलाव होंगे जो धीरे-धीरे होंगे. आइए जानते हैं ये बदलाव क्या होंगे और कैसे होंगे...
अचानक से नहीं गिरेगा तापमान
अगर आप गर्म चाय को फ्रिज में रख देते हैं तो क्या वह तुरंत ठंडी हो जायेगी? नहीं, बल्कि उसे ठंडा होने में समय लगेगा. इसी तरह सूरज की रोशनी न मिलने पर पृथ्वी भी ठंडी होगी, लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा. पॉपुलर साइंस मैगजीन के एक लेख के अनुसार, अंतरिक्ष में घूमते रहने के कारण हमारी पृथ्वी लाखों साल तक पूरी तरह ठंडी नहीं होने होगी. हालांकि, सूरज की रोशनी के बिना पृथ्वी का तापमान गिरेगा और फिर माइनस में चला जाएगा.
हफ्तेभर में 0 डिग्री हो जायेगा तापमान
सूरज की रोशनी और गर्माहट जब पृथ्वी तक नहीं पहुंचेगी तो एक हफ्ते में पृथ्वी की सतह का तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला जाएगा. हर ओर बर्फ होगी और जीवन मुश्किल हो जायेगा. धीरे-धीरे तापमान माइनस की ओर बढ़ता जायेगा और सालभर में -100 डिग्री तक चला जाएगा. समुद्र की ऊपरी परतें भी बर्फ में बदल जायेंगी, लेकिन गहराई में जाने पर पानी ही रहेगा. इसलिए समुद्र कभी पूरी तरह ठोस बर्फ में नहीं बदलेंगे. लाखों साल बाद जाकर पृथ्वी का तापमान -400 डिग्री पर स्थिर हो जाएगा.
-400 डिग्री तापमान पर कौन जिंदा रहेगा?
सूरज के ओझल होने के कुछ दिनों बाद ही धरती की आबादी खत्म हो जाएगी. फोटो सिंथेसिस की प्रक्रिया रुक जाएगी, जिससे प्रकृति की सभी वनस्पतियों यानि पेड़-पौधे कुछ ही हफ्तों में खत्म हो जायेंगे. हो सकता है कि बड़े पेड़ अपने मेटाबॉलिज्म के कारण कुछ सालों तक जिंदा रहें. चूंकि खाना खत्म हो चुका होगा लिहाजा सारे जानवर भी जल्दी ही मर जायेंगे. हालांकि, इस तापमान पर भी पृथ्वी पर रहने वाले कुछ बहुत ही छोटे जंतु जिनको माइक्रोआर्गनिज्म कहते हैं, जिंदा रहेंगे.
यह भी पढ़ें -
दुनिया के सबसे महंगे पानी की कीमत सुन चौंक पड़ेंगे!... 750ml में आ जायेगा आलीशान घर