इंसान का शरीर कई स्टेज पर विकसित होता है. उम्र के कई अलग-अलग पड़ाव पर शरीर की अपनी अलग अलग क्षमता होती है. इसके साथ ही शरीर के कई अंग भी उम्र के हिसाब से ही अपनी क्षमता को बढ़ाते और घटाते हैं. इसी तरह से किसी भी चीज को सीखने और समझने की अपनी एक उम्र होती है. ऐसे तो आप अपने शरीर से कभी भी किसी भी तरह का काम ले सकते हैं, लेकिन अगर सही उम्र में सही चीज पर फोकस करके काम किया जाए तो रिजल्ट बेहतर मिलता है. आज हम आपको बताएंगे कि आपके शरीर के अंदर किस उम्र में किस चीज की क्षमता सबसे ज्यादा होती है.
नई भाषा सीखने की क्षमता
अगर आप कोई नई भाषा सीखना चाहते हैं तो आप कभी भी सीख सकते हैं. लेकिन नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की रिसर्च कहती है कि अगर आप कोई दूसरी भाषा सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपका शरीर और दिमाग सबसे ज्यादा सात से आठ साल की उम्र में तैयार रहता है. यानी अगर आप 7 से 8 साल के बच्चे को दूसरी भाषा सिखा ना चाहें तो किसी युवा के मुकाबले बहुत आराम से सिखा सकते हैं.
बॉडी बनाने की सही उम्र
दिमाग की तरह शरीर के मसल्स भी एक उम्र में आकर अपनी चरम अवस्था पर होते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो की रिसर्च के मुताबिक 25 साल की उम्र में इंसानों के मसल्स सबसे ज्यादा मजबूत होते हैं. यानी अगर आप इस उम्र में बॉडी बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह सोने पर सुहागा होगा.
नामों को याद करने की क्षमता
आपने कई लोगों को देखा होगा जिन्हें ज्यादातर चीजों और लोगों के नाम याद रहते हैं. ऐसा आपके साथ भी हो सकता है बशर्ते अगर आप एक सही उम्र में इस चीज का अभ्यास करें. साइंस डायरेक्ट की रिसर्च के मुताबिक, 22 साल की उम्र में आपके शरीर में किसी भी अनजान नाम को याद करने की क्षमता अपने चरम पर होती है. इस उम्र में अगर आप किसी नाम को याद करना चाहे तो वह ताउम्र आपको याद रहेगा.
फोकस करने की क्षमता
आपने अक्सर सुना होगा कि बच्चों से कहा जाता है कि वह पढ़ाई पर फोकस करें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह अपनी पढ़ाई पर फोकस क्यों नहीं कर पाते. दरअसल, फोकस करने की उनकी यह सही उम्र नहीं होती है, इसलिए बच्चे ऐसा चाहकर भी नहीं कर पाते. हार्वर्ड के द बोस्टन अटेंशन एंड लर्निंग लैबोरेट्री ने एक रिसर्च में पाया कि इंसानों के फोकस करने की क्षमता तिरालिस साल की उम्र में अपने चरम पर होती है. यानी इस दौरान अगर आप किसी चीज पर फोकस करना चाहे तो आप उसमें बड़ी आसानी से कामयाब हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: दुनिया का ऐसा देश जहां खाली पड़े हैं जेल, एक लाख की आबादी पर हैं सिर्फ 50 कैदी