Interesting Fact: जब किसी को कहते हैं मूर्ख तो क्यों की जाती है उसकी गधे से तुलना, जानिए कारण
Why Donkey Is Called Fool: गधे चालाक नहीं होते. वह अन्य जानवरों की अपेक्षा अधिक काम करता है. मार खाने के बाद भी सामान ढोता है.
Donkey vs Man: जब कभी भी किसी व्यक्ति की तरफ से कोई ऐसी हरकत की जाती है जो सामान्यतः सही नहीं होती है या बेवकूफी भरी होती है तो उस व्यक्ति को गधा बोल दिया जाता है. हमने गधे को सामान ढोते हुए देखा है. पहाड़ी इलाकों में सामान लेकर जाते देखा है, जहां चलने में काफी मुश्किल होती है. इतना मेहनती और तमाम खूबियां गधे में होने के बावजूद क्यों इंसानों द्वारा बेवकूफी करने पर उनकी तुलना गधे से की जाती है.
क्यों गधे को मूर्ख समझा जाता है
गधा स्वभाव से बहुत ही सीधा होता है और साथ ही वह बहुत ही समझदार जानवरों की श्रेणी में आता है. हालांकि गधे में हठ यानी कि जिद की भावना होती है. इसके बावजूद वह सामान ढोता है यानी कि उससे आसानी से काम कराया जा सकता है. गधा किसी भी परिस्थिति में खुद को समायोजित (adjust) करने में माहिर होता है. वह अन्य जानवरों से अधिक काम करता है और उसमें बहुत अधिक सहनशक्ति होती है.
इन सबके बावजूद गधे को मूर्ख कहा जाता है क्योंकि वह ईमानदार और मेहनती होता है. गधे को चालाकी नहीं आती है इसलिए वह अन्य जानवरों की अपेक्षा अधिक काम करता है. इन सबके अलावा वह मार खाने के बाद भी सामान ढोता है यानी कि वह खुद के बारे में नहीं सोचता और शायद इसलिए उसे मूर्ख समझ लिया जाता है.
गधे में पायी जाने वाली अन्य खूबियां
कहा जाता है कि गधे को किसी और गधे की आवाज कई मील तक सुनाई देती है इसका कारण है उसके लंबे कान का होना. जिस जगह पर वह एक बार चला जाता है वह उसे लंबे समय तक याद रख सकता है. इतना ही नहीं वह रास्ते या व्यक्ति को भी लंबे समय तक याद रख सकता है. इसके बारे में यह भी कहा जाता है की गधी के एक लीटर दूध की कीमत करीब 7000 तक होती है क्योंकि यह इंसान की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)