Taj Mahal With Black Cloth: काले कपड़े से क्यों ढकना पड़ा था ताजमहल, किसके डर से किया गया था ऐसा?
Taj Mahal Covered With Black Cloth: होली के दिन मस्जिदों को तिरपाल से कवर किया गया था. लेकिन इससे पहले एक बार ताजमहल को भी काले कपड़े से ढका गया था. इसके पीछे की क्या वजह थी, यहां जानिए.

Taj Mahal Cover With Black Cloth: बीते दिन उत्तर प्रदेश में जमकर होली मनाई गई. होली पर निकाले जा रहे जुलूसों को मद्देनजर रखते हुए राज्य के कई शहरों में मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया था. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब मस्जिदों को कवर किया गया हो. इसके पहले एक बार ताजमहल को भी पूरी तरह से कवर कर दिया गया था. आपको पता है कि ऐसा क्यों हुआ था और किसके डर से ऐसा किया गया था. चलिए विस्तार से आपको बताते हैं.
1965 में ढका गया था ताजमहल
ताजमहल विश्व के सात अजूबों में से एक है. इसका निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में करवाया था. यही वजह है कि ताजमहल को यहां प्यार की निशानी माना जाता है, लेकिन ये एक मकबरा है. लेकिन एक वक्त पर इसे काले कपड़े से ढक दिया गया था. इसकी वजह थी भारत और पाकिस्तान का युद्ध. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध लड़ा गया था, जिसमें पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने आगरा पर हमला किया था. माना जाता है कि इस युद्ध में पाकिस्तान ने ताजमहल को ध्वस्त करने की साजिश रची थी.
पाकिस्तान ने आगरा में गिराए थे बम
रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले में पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय एयरबेस के साथ-साथ ताजमहल को ध्वस्त करने की साजिश की थी. इसी के तहत पाक ने 3-4 दिसंबर की रात आगरा में बमबारी शुरू कर दी थी. बमबारी में पाकिस्तान ने 500 पाउंड के करीब 16 बम आगरा में गिराए थे. इसमें से तीन बम एयरफोर्स परिसर में आकर गिरे थे, जबकि बाकी बम एयरबेस के पास खेतों में गिरे थे. इस दौरान पाक सेना ताजमहल को नेस्तनाबूद करना चाहती थी. पाक हमलों की वजह से पूरे देश में ब्लैक आउट घोषित किया गया था.
कैसे कवर किया गया था ताजमहल
पूरे देश में ब्लैक आउट होने के बाद भी ताजमहल रात में भी दमक रहा था. ऐसे में खतरा बना हुआ था कि पाकिस्तानी वायु सेना ताजमहल को न निशाना बना दे. तब भारत सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर आनन-फानन में कवायद शुरू की गई. ताजमहल का मुख्य गुंबद और चारों मीनारों को काले कपड़े से ढक दिया गया था. इसके अलावा मुख्य गुंबद को चारों तरफ लकड़ी की बल्लियों से और काले कपड़े से कवर किया गया था. इसके अलावा काले कपड़े को बांधकर ऊपर से नीचे लटकाया गया था. गुंबद का बाकी हिस्सा और नीचे की फर्श को पेड़ों की पत्तियों और घास से कवर किया गया था. जिससे कि दुश्मन ताजमहल का कोई हिस्सा देख न पाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

