Does Poison also Expire: हम जब भी बाजार से कोई खाने-पीने की चीज या दवाई वगैरह खरीदते हैं तो उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करते हैं कि कहीं वो चीज एक्सपायर तो नही हो चुकी है. अगर वो एक्सपायर हो चुकी होती है या होने भी वाली होती है तो हम उस चीज को बिल्कुल नहीं खरीदते हैं. क्योंकि ऐसी चीजों का सेवन करना खतरनाक हो सकता है. दवाओं की खरीदारी करते वक्त भी हमारा नज़रिया यही रहता है. जहर और दवा के बनाने का प्रोसेस देखें तो इन्हे एक ही श्रेणी में रखा जा सकता है. डेट निकलने के बाद दवाएं जहरीली हो सकती हैं, लेकिन जहर का क्या?... क्या डेट निकलने के बाद ये और भी ज्यादा जहरीला बन जाता है या फिर इसके उलट इसका असर कम हो जाता है? ये सवाल बहुत लोगों के मन में आता है. आज हम आपको इसी का जवाब देने वाले हैं...


क्या जहर भी होता है एक्सपायर?
जहर और दवाओं को बनाने का एक खास पैटर्न होता है. इन्हे अलग-अलग रसायन को मिलाकर बनाया जाता है. दवाइयों की तरह जहर के भी अलग-अलग टाइप होते हैं, जिन्हे अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जहर भी एक रासायनिक समीकरण ही है, बस इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से किया जाता है. इसलिए इसकी एक्सपायरी भी जहर और उसके प्रकार पर निर्भर करती है. जहर का एक्सपायर होना इस बात पर निर्भर करता है कि आखिर वो किन-किन रसायनों से मिलकर बना हुआ है. अगर कोई रसायन किसी निश्चित समय के बाद निष्क्रिय हो जाता है तो इसका असर जहर पर पड़ता है.


एक्सपायर होने के बाद जहर का असर
क्या जहर एक्सपायर होने के बाद काम करना बंद कर देता है या फिर वो जहरीला नहीं रहता है? दरअसल, ये बात भी जहर पर ही निर्भर करती है. अगर निश्चित समय के बाद किसी रसायन का असर कम हो जाता है तो जहर के प्रकार के आधार संभव है कि जहर थोड़ा कम जहरीला हो जाए, लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि कोई भी जहर एक्सपायर होने के बाद काम करना बंद कर सकता है. अभी भी यह जहर के प्रकार पर ही निर्भर करेगा.


जहर के रसायन के आधार पर इसके असर की बात कही जा सकती है. बहुत से रसायन एक वक्त बाद कुछ और रिएक्शन भी दे सकते हैं. इस स्थिति में इनका असर कुछ और होगा. ऐसा भी हो सकता है कि दुष्प्रभाव की वजह से ये और भी ज्यादा खतरनाक हो जाए. ऐसे में यह कहा जा सकता है यह जहर में मिलाए गए रसायनों पर निर्भर करता है कि वह एक्सपायर होगा या नहीं होगा और एक्सपायर होने के बाद उसका असर क्या होगा.


यह भी पढ़ें -


आपने देखा होगा कि बुजुर्गों को ज्यादा ठंड लगती है... यह भी समझिए ऐसा क्यों होता है