पहली बार जब दस का नोट छपा... तो उस पर गांधी जी की नहीं बल्कि इस राजा की तस्वीर थी
भारत में आरबीआई द्वारा जारी किए गए 10 के नोट से पहले भी 10 का नोट चलता था. लेकिन इसे ब्रिटिश शासन द्वारा चलाया जाता था. इन नोटों पर गांधी जी की तस्वीर नहीं थी, बल्कि एक राजा की तस्वीर छपी थी.
भारतीय करेंसी में इस वक्त सबसे ज्यादा चलने वाला छोटा नोट 10 का है. इस नोट की खपत जितनी ज्यादा बाजार में है, शायद ही किसी नोट में हो. आरबीआई ने पहली बार 1996 में 10 का नोट निकाला था, जिसमें महात्मा गांधी की तस्वीर थी. सबसे बड़ी बात की ये पहली भारतीय करेंसी थी जिस पर गांधी जी की तस्वीर थी. हालांकि, 10 के नोट भारत में इससे पहले भी चला करते थे, लेकिन वो ब्रिटिश राज के नोट थे. आज हम आपको भारत में चलने वाले पहले 10 के नोट के बारे में बताएंगे.
भारत में पहला 10 का नोट
भारत में आरबीआई द्वारा जारी किए गए 10 के नोट से पहले भी 10 का नोट चलता था. लेकिन इसे ब्रिटिश शासन द्वारा चलाया जाता था. इन नोटों पर गांधी जी की तस्वीर नहीं थी, बल्कि इन पर किंग जॉर्ज VI की तस्वीर छपी थी. इस नोट के पिछले भाग पर उर्दू, हिंदी, बंगाली, बर्मी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और गुजराती में इसका मूल्य अंकित था और इसके साथ दो हाथियों का चित्र भी बनाया गया था.
क्या थी पहले भारतीय 10 के नोट में खासियत
भारतीय रिजर्व बैंक ने पहली बार 10 का नोट साल 1966 में जारी किया था और उस पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपी थी. इस नोट का साइज था 137mm X 63 mm. इसी नोट में पहली बार आरबीआई ने नेत्रहीनों को मुद्रा की पहचान करने में सहायता के लिए ब्रेल सुविधा का भी इस्तेमाल किया था. इस नोट के पिछले भाग में 1 गैंडा, 1 हाथी और 1 बाघ का चित्र बना था. 10 के नोट के साथ एक तथ्य यह भी है कि इसी में सबसे ज्यादा बदलाव किए गए हैं.
न्यू सीरीज़ के नोटों की घोषणा 2016 में हुई थी
महात्मा गांधी न्यू सीरीज़ के नोटों के घोषणा 2016 में हुई थी. वहीं आज जो नोट बाजार में चल रहा है उसे साल 2018 में जारी किया गया है. इस नोट पर आगे गांधी जी की तस्वीर थी और पिछले भाग पर कोणार्क के सूर्य मंदिर का चित्र बना है. जबकि, नोट का बेस कलर चॉकलेट ब्राउन कलर का हो गया. और इस नोट का साइज़ 63mm x 123mm है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली तो यूं ही बदनाम है, असल में भारत का ये शहर है सबसे ज्यादा गंदा- रिपोर्ट