कई राजा-महाराजा ऐसे हुए जो छोटी से छोटी कुर्सी पाने के लिए अपनो तक की जान लेने से पीछे नहीं हटे. सत्ता के लालच में और राजा बनने के मोह में कई राजाओं ने अपने सगे भाईयों तक को मौत के घाट उतार दिया. वहीं बहुत कम ही लोग ऐसे सम्राट के बारे में जानते हैं जिसे जब एक तलाकशुदा महिला से प्यार हुआ तो उसने 40 साल की उम्र में मिली सत्ता तक छोड़ दी. ब्रिटेन के राजा और भारत केे इस सम्राट के बारे में जानते हैं.


इस सम्राट ने प्यार के लिए छोड़ दी थी राजगद्दी
राजगद्दी मिलना हर किसी की किस्मत में नहीं होती. कई राजा ऐसे हुए जिन्होंने छल, विश्वासघात और न जाने कितनी ही कूटनीति कर राजगद्दी हासिल की थी. वो अपने भाईयों और अपने माता-पिता को भी राजगद्दी के लिए मौत के घाट उतार देते थे. 


वहीं आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे सम्राट की जिसने एक तलाकशुदा महिला के प्यार में पड़ने के बाद राजगद्दी से लेकर सबकुछ ठुकरा दिया. इस सम्राट का नाम एडवर्ड अष्टम था. जो ब्रिटेन के राजा और भारत के सम्राट थे. इस समय में ब्रिटिश साम्राज्य इतना बड़ा था कि अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल था. 


प्यार के लिए क्यों छोड़ना पड़ गया सिंहासन?
23 जूुून 1994 में जन्में एडवर्ड 20 जनवरी 1936 को ब्रिटिश राजघराने के सिंंहासन पर आसीन हुए थे. वो अमेरिका की वालिस वॉरफील्ड नाम की महिला के प्यार में पड़ गए थे और उससे शादी करना चाहते थे. इसमें दिक्कत इस बात की थी कि वालिस ने 2 बार शादी की थी और दोनों ही बार उनका तलाक हो चुका था. 


ब्रिटिश राजघराने के नियमों के अनुसार सम्राट किसी तलाकशुदा महिला से शादी नहीं कर सकता था. ऐसे में वारिस से शादी करने की इच्छा रखने वाले एडवर्ड ने सालभर में ही राजगद्दी छोड़ दी और 11 दिसंबर 1936 में रेडियो संदेश में इस बारे में औपचारिक ऐलान किया. उनका कहना था कि जिस महिला को मैं प्यार करता हूं उसके बिना एक शासक की जिम्मेदारी निभाना मेरे लिए कठिन है. एडवर्ड के बाद उनकेे छोटे भाई जॉर्ज षष्टम ब्रिटेन के अगले राजा और भारत के सम्राट बने थे.      


यह भी पढ़ें: क्या है जॉम्बी ड्रग? जो इंसान केे मांस को सड़ाकर सुला रहा मौत के घाट