साल 2025 में भारत में डिजिटल जनगणना होगी. इससे पहले देश में राष्ट्रीय जनगणना साल 2011 में हुई थी. कोरोना और कई समस्याओं की वजह से इस राष्ट्रीय जनगणना में इतनी देरी हुई. खैर, आज हम भारत की राष्ट्रीय जनगणना पर नहीं, बल्कि पाकिस्ता-चीन और बांग्लादेश की राष्ट्रीय जनगणना पर चर्चा करेंगे. इस खबर में हम जानेंगे कि क्या भारत की तरह इन देशों में भी राष्ट्रीय जनगणना में देरी हुई है या वहां राष्ट्रीय जनगणना हाल फिलहाल में ही हुई है.
पाकिस्तान में कब हुई आखिरी बार जनगणना
पाकिस्तान में आखिरी बार जनगणना 2023 में हुई थी. यह में जनगणना पाकिस्तान में लगभग 20 वर्षों के बाद आयोजित की गई. यह जनगणना 1 मार्च 2023 से शुरू होकर 4 मार्च 2023 तक चली थी. 2023 की जनगणना को पाकिस्तान Bureau of Statistics (PBS) द्वारा आयोजित किया गया था.
इसमें लगभग 900,000 कर्मचारी शामिल हुए थे, जिन्होंने घर-घर जाकर इसके लिए लोगों का डेटा इकट्ठा किया था. इस जनगणना के अनुसार, पाकिस्तान की कुल आबादी 240,458,089 थी.
चीन में कब हुई जनगणना
चीन में आखिरी बार जनगणना साल 2020 में हुई थी. यह जनगणना 1 नवंबर 2020 से 15 नवंबर 2020 के बीच आयोजित की गई थी. इस राष्ट्रीय जनगणना का आयोजन चीन के National Bureau of Statistics, NBS ने कराया था. 2020 की इस जनगणना में चीन के लगभग 7 मिलियन प्रशिक्षित कर्मचारियों ने घर-घर जाकर डेटा इकट्ठा किया था.
आपको बता दें, इस जनगणना के अनुसार, साल 2020 तक चीन की कुल जनसंख्या लगभग 1.411 अरब थी. इसी जनगणना में पाया गया था कि चीन में युवा आबादी (15-29 वर्ष) की संख्या में कमी आ रही है. वहीं बुजुर्ग आबादी (60 वर्ष और उससे अधिक) की संख्या बढ़ रही है.
बांग्लादेश में आखिरी बार जनगणना
बांग्लादेश में आखिरी बार जनगणना साल 2021 में हुई थी. यह जनगणना 15 से 21 सितंबर 2021 के बीच आयोजित की गई थी. बांग्लादेश ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा आयोजित की गई यह बांग्लादेश की 8वीं राष्ट्रीय जनगणना थी. इस जनगणना के लिए बांग्लादेश के लगभग 2.3 लाख प्रशिक्षित कर्मचारियों ने घर-घर जाकर लोगों की जानकारी इकट्ठा की थी. 2021 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश की कुल जनसंख्या लगभग 166.3 मिलियन थी.
ये भी पढ़ें: इस देश में गोद ली हुई बेटी से भी शादी कर सकता है पिता, सरकार ने खुद बनाया था यह शर्मनाक कानून