बांग्लादेश के माहौल में अभी भी शांति नहीं आई है. बांग्लादेश के कई इलाकों में हिंसा और आगजनी जारी है. लेकिन भारतीय सुरक्षा में मौजूद बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के आगे के प्लान को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं आई है. अब सवाल ये है कि क्या शेख हसीना की वापस उनके वतन वापसी हो सकती है और इसके लिए क्या नियम होते हैं. 


बांग्लादेश 


आज पूरी दुनिया की नजर बांग्लादेश के आगे की स्थिति पर बनी हुई है. गौरतलब है कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पूर्व पीएम शेख हसीना को जान बचाकर भारत भागकर आना पड़ा था. लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि शेख हसीना की वतन वापसी क्या मुमकिन है? हालांकि शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने मीडिया बातचीत में कहा कि बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल होते ही शेख हसीना बांग्लादेश वापस लौट आएंगी.  


वतन वापसी


क्या आप जानते हैं कि कोई भी व्यक्ति जब देश छोड़कर दूसरे देश में शरण लेता है, तो क्या वो वापस अपने देश लौट सकता है? इसका जबाव है हां, कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से कभी भी देश वापस लौट सकता है. लेकिन अगर किसी व्यक्ति को वहां की सरकार के द्वारा देश से निष्कासित किया जाता है, तो वह व्यक्ति लौट नहीं सकता है. अब शेख हसीना के वतन वापसी को लेकर ये माना जा रहा है कि बांग्लादेश में स्थिति अच्छी होने पर वो वापस अपने देश लौट सकती हैं. लेकिन अभी इसमें समय लगेगा.


कौन देश देगा शरण?


बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के वतन वापसी से ज्यादा बड़ा सवाल ये है कि भारत के बाद कौन सा देश शेख हसीना को शरण देगा. क्योंकि बांग्लादेश में स्थिति खराब होने के बाद शेख हसीना सबसे पहले भारत आई थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वो ब्रिटेन में शरण लेना चाहती हैं. लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं सामने नहीं आया है. 


रिपोट्स के मुताबिक शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह लंदन (ब्रिटेन) में राजनीतिक शरण ले सकती है. लेकिन जानकारी के मुताबिक फिलहाल वह भारत में ही रहने वाली हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी शेख हसीना के भविष्य की योजनाओं को लेकर कुछ जानकारी साझा नहीं की है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि देश के इमीग्रेशन पॉलिसी विशेष व्यक्तियों को राजनीतिक शरण मांगने के लिए ब्रिटेन की यात्रा करने की अनुमति नहीं देते हैं. 


ये भी पढ़ें: Genocide of Hindus: नाराजगी शेख हसीना से, फिर बांग्लादेश में निशाने पर क्यों हिंदू? जानें वजह