(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कहां से आया है पुलिस शब्द, कैसे ये पूरी दुनिया में एक खास फोर्स की पहचान बन गई
जब 16वीं और 17वीं शताब्दी में शहरों का आकार बढ़ा और लोगों की संख्या ज्यादा हो गई, तब कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंग्लैंड में "watchmen" और "constables" जैसी पुलिस इकाइयों को विकसित किया गया.
"पुलिस" शब्द और उसका इतिहास एक दिलचस्प कहानी है जो कई संस्कृतियों, भाषाओं और शासकीय व्यवस्थाओं से संबंध रखता है. आज हम जिस पुलिस के बारे में जानते हैं, वह केवल एक कानून और व्यवस्था बनाए रखने वाली संस्था नहीं है. बल्कि यह एक इतिहास और विकास की लंबी प्रक्रिया का परिणाम है. चलिए जानते हैं कैसे हुई पुलिस शब्द की उत्पत्ति और कैसे ये पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया.
कहां से आया पुलिस शब्द
Encyclopedia Britannica और Oxford English Dictionary के अनुसार, "पुलिस" शब्द मूल रूप से लैटिन शब्द "politia" से लिया गया है, जिसका मतलब है "राजनीतिक व्यवस्था" या "राज्य का प्रशासन". यह शब्द "politēs" (जो कि नागरिक या शहर का सदस्य को दिखाता है) से उत्पन्न हुआ था. बाद में इस शब्द को फ्रांसीसी भाषा में "police" के रूप में संदर्भित किया गया और फिर अंग्रेजी में भी इसका उपयोग होने लगा.
पुलिस सिस्टम कैसे बना
पुलिस सिस्टम आधुनिक रूप मध्यकालीन और पुनर्जागरण काल के दौरान विकसित हुआ. शुरुआती दिनों में तो कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी शाही सैन्य बलों और सामंती प्रशासन के अधीन होती थी. लेकिन जब शहरों का विस्तार हुआ और नागरिक समाज विकसित हुआ तो पुलिस बलों का अस्तित्व भी जरूरी हो गया. यहां तक कि प्राचीन मिस्र, मेसोपोटामिया और ग्रीस में पुलिस व्यवस्था की अवधारणा पहले से ही मौजूद थी. इनका काम राज्य की और राज्य के लोगों की सुरक्षा व्यवस्था देखनी थी.
हालांकि, जब 16वीं और 17वीं शताब्दी में शहरों का आकार बढ़ा और लोगों की संख्या ज्यादा हो गई, तब कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंग्लैंड में "watchmen" और "constables" जैसी पुलिस इकाइयों को विकसित किया गया. इनका काम रात में शहर की सुरक्षा करना और अपराध को बढ़ने से रोकना था. वहीं फ्रांस में औपचारिक रूप से पुलिस को लुई XIV के शासनकाल के दौरान स्थापित किया गया.
आज की पुलिस कहां से आई
इसे लेकर कई इतिहासकारों के अपने अलग-अलग मत हैं. हालांकि, ज्यादातर लोगों का मानना है कि आधुनिक पुलिस बल की शुरुआत 18वीं और 19वीं शताब्दी में हुई. दरअसल, इस दौरान यूरोप में औद्योगिक क्रांति और शहरीकरण की वजह से अपराधों में भी वृद्धि हुई, जिससे समाज में एक संगठित पुलिस व्यवस्था की जरूरत महसूस हुई. इसी को देखते हुए 1829 में "लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस" की स्थापना की गई. कहा जाता है कि आज की पुलिस व्यवस्था इसे प्रेरित है.
ये भी पढ़ें: जब एक महिला ने पकड़ लिया था नेहरू का गिरहबान, देश के पहले प्रधानमंत्री ने अपने जवाब से यूं बंद की थी बोलती