कोई भी देश सुचारु रूप से तभी चलता है जब वहां की जनता अपनी सरकार पर भरोसा करती है. आज हम आपको दुनिया के ऐसे देशों के लोगों के बारे  में बताएंगे जो अपनी सरकार पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. इसके साथ-साथ हम आपको ये भी बताएंगे कि कहां कि सरकार पर उसके ही देश के नागरिक सबसे कम भरोसा करते हैं. सबेस बड़ी बात है कि इस लिस्ट में भारत भी शामिल है.


सबसे ज्यादा भरोसा कहां के लोग करते हैं


इस सवाल पर एडलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर ने 28 देशों का सर्वे कर के एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसके मुताबिक, सऊदी अरब और चीन के लोग अपनी सरकार पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. लेकिन इन दोनों देशों में भी सऊदी अरब सबसे ऊपर है. हालांकि, ये फर्क सिर्फ एक अंक का है. दरअसल, सऊदी अरब 2022 के मुकाबले 2023 में 3 प्वॉइंट ऊपर गया है, जबकि चीन इस मामले में तीन प्वॉइंट नीचे गया है.


किस सरकार पर सबसे ज्यादा भरोसा गिरा


इस रिपोर्ट के मुताबिक, युनाइटेड किंग्डम में लोगों का अपनी सरकार पर भरोसा सबसे ज्यादा गिरा है. ये गिरावट 7 अंकों की है. इस लिस्ट में ये 13वें नंबर पर है. जबकि 11वें नंबर पर अमेरिका है, जिसमें 3 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मलेशिया एक ऐसे देश के रूप में सामने आया है, जहां के लोगों के बीच 2022 के मुकाबले इस साल अपनी सरकार पर भरोसा सबसे ज्यादा बढ़ा है. ये बढ़ोतरी 13 अंकों की है. दरअसल, 2022 में यहां आम चुनाव हुए थे और मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम बने थे.


भारत का हाल क्या है


भारत में इस समय बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार है. एडलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के लोग इस सरकार पर साल 2022 में जितना भरोसा करते थे आज भी उतना ही भरोसा करते हैं. पीएम मोदी की सरकार 76 अंकों के साथ दुनिया में तीसरे नंबर की सरकार है जिस पर उसके देश के लोग सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं.


ये भी पढ़ें: तारे एक दूसरे से कई सौ करोड़ किलोमीटर दूर होते हैं...लेकिन धरती से देखने पर पास-पास क्यों दिखते हैं