कहां रहते हैं दुनिया के सबसे लंबे इंसान? आखिर कितनी होती है उनकी लंबाई
Tallest People Country: हर देश में इंसान की लंबाई अलग-अलग है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे लंबे इंसान किस देश में हैं?
Tallest People Country: कहीं बहुत लंबे लोग रहते हैं तो कहीं लोगों की लंबाई उम्मीद से ज्यादा कम होती है. इंसान की हाईट कुदरत की देन मानी जाती है. हालांकि कुछ तो खानपान और वातावरण पर भी निर्भर होती है. जैसे प्राचीन काल में अच्छे खानपान और वातावरण के चलते कहा जाता है कि 20 से 22 फीट के हुआ करते थे. इनकी कल्पना भी करें तो आप अचंभे में पड़ जाएंगे. हालांकि आज के समय में यदि किसी की इतनी लंबाई हो भी तो उसका लंबी उम्र तक जीना काफी मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में क्या आर जानते हैं कि दुनिया में सबसे लंबी उम्र के लोग किस देश में रहते हैं और उनकी लंबाई आखिर होती कितनी है?
दुनिया में इस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा लंबे लोग
यूरोपीय देशों में अमूमन दूसरे देशों के मुकाबले पुरुषों की लंबाई ज्यादा होती है, लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा लंबाई वाले पुरुष नीदरलैंड के होते हैं. 195 देशों पर किए गए अध्ययन से पता चला कि यहां 1996 में पैदा हुए पुरुषों का औसत कद 182.54 सेंटीमीटर है, यानी यहां के हर इंसान की लंबाई लगभग 6 फीट है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 1914 में यहां के लोगों का औसत कद 169..4 सेंटीमीटर हुआ करता था. यानी 100 साल में यहां के लोगों की लंबाई लगभग 13 सेंटीमीटर तक बढ़ गई है.
यहां की महिलाओं की लंबाई सबसे ज्यादा
वहीं महिलाओं की बात करें तो लातवियाई महिलाएं सबसे लंबी होती हैं. अध्ययन में ये बात सामने आई है कि एक औसत लातवियाई महिला की लंबाई 170 सेमी यानी 5 फुट 7 इंच होती है. वहीं दुनिया में सबसे छोटे कद के लोगों की बात करें तो ग्वातिमाला की महिलाएं और तिमोर के पुरुष दुनिया में सबसे कम कद के होते हैं.
भारत के लोगों की लंबाई बढ़ी
भारत के पड़ोसी देश की बात करें तो पाकिस्तान के लोगों की लंबाई लगभग उतनी ही है, जितनी 100 साल पहले था. उस समय उनका कद 165.68 था और अब 166.96 सेंटीमीटर है. वहीं भारत के लोगों की लंबाई में इजाफा हुआ है. 100 साल पहले हमारे देश में लोगों की लंबाई 161.96 सेंटीमीटर थी जो अब बढ़कर 164.95 हो गयी है. बता दें कि दुनियाभर में लोगों की लंबाई में खासा इजाफा देखने को मिला है.
जहां 1914 में अमेरिका के लोगों की औसत लंबाई 171.08 सेंटीमीटर हुआ करती थी, वही अब बढ़कर 177.13 सेमी हो गई है. इसी तरह ब्रिटेन में औसत लंबाई 166.8 सेंटीमीटर हुआ करती थी, लेकिन अब ये 177.49 सेमी यानी लगभग 5 फीट 10 इंच हो गई है.
यह भी पढ़ें: जब रोम जल रहा था तब नीरो वाकई बांसुरी बजा रहा था? आखिर क्या है सच