भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्रिटेन में मौजूद 100 टन से ज्यादा सोना भारत वापस मंगवा लिया है. इस सोने को रिजर्व बैंक के भंडार में रखा जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक इतने सोने को कहां पर रखता है. आज हम आपको बताएंगे कि भारत ने 100 टन सोना ब्रिटेन से मंगवाकर कहां पर रखा है.
सोना
बता दें कि आरबीआई के आधे से अधिक गोल्ड भंडार विदेश में बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के पास सुरक्षित रूप से रखे गए हैं. इसका लगभग एक तिहाई हिस्सा घरेलू स्तर पर रखा गया है. लेकिन अब भारत अपना सोना वापस लाकर भंडार में रख रहा है. गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्रिटेन से 100 टन से ज्यादा सोना देश में वापस मंगाया है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले महीने में फिर से इतनी ही मात्रा में सोना देश में लाया जा सकता है. दरअसल ब्रिटेन से भारत सोना लाने से भारतीय रिजर्व बैंक को भंडारण लागत बचाने में भी मदद मिलेगा, जिसका भुगतान बैंक ऑफ इंडिया करता है.
सोना रखा गया था गिरवी
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी सालाना आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च 2024 तक केंद्र सरकार के पास अपने विदेशी मुद्रा भंडार के हिस्से के रूप में 822.10 टन सोना था. लेकिन साल 1991 में चंद्रशेखर सरकार ने भुगतान संतुलन संकट से निपटने के लिए गोल्ड को गिरवी रख दिया था. जानकारी के मुताबिक 4 से 18 जुलाई 1991 के बीच आरबीआई ने 400 मिलियन डॉलर जुटाने के लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान के पास 46.91 टन सोना गिरवी रखा था.
जानकारी के मुताबिक साल 1991 में देश के पास इम्पोर्ट करने के लिए विदेशी करेंसी नहीं बची थी. उस समय भारत ने अपना 67 टन सोना गिरवी रखकर 2.2 अरब डॉलर का कर्ज लिया था. पूर्व गवर्नर सी रंगराजन ने अपनी बुक में बताया है कि सरकार ने सोना गिरवी रखने का फैसला लिया था, मुंबई एयरपोर्ट पर एक चार्टर प्लेन के जरिए सोना इंग्लैंड भेजा गया था. इसके बाद भारत ने गिरवी रखे सोने को छुड़वाया, उसके बाद धीरे-धीरे देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी बढ़ता गया.
आरबीआई कहां रखता है सोना ?
अब सवाल ये है कि इतना सोना आरबीआई कहां पर रखता है. जानकारी के मुताबिक देश के अंदर सोना मुंबई के मिंट रोड स्थित आरबीआई भवन और नागपुर में स्थित तिजोरियों में रखा जाता है. वर्ल्ड गोल्ड कॉउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक केंद्रीय बैंकों के पास अब तक खनन किए गए सभी सोने का लगभग 17 प्रतिशत हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा रेस्टोरेंट, लाखों रुपये में मिलती है एक डिश