आज के वक्त इंटरनेट और स्मार्टफोन हर इंसान की जरूरत बन चुकी है. इंटरनेट तो अधिकांश इंसानों के जीवन का हिस्सा है. इंटरनेट की सेवा बाधित होने से इंसान बैंकिंग, सफर, ऑनलाइन स्टडी समेत सभी जरूरी कामों से दूर हो जाता है. जब आज इंसान के जीवन में इंटरनेट सबसे जरूरी है, तो क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट किस जगह पर बैन हुआ है. आज हम आपको आंकड़ों के माध्यम से बताएंगे कि भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा इंटरनेट बैन किया गया है.
इंटरनेट
आज के युग में स्मार्टफोन और इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. आज के इस युग में सब कुछ इंटरनेट से जुड़ा हुआ है. इंटरनेट के कारण ही गांव में बैठा एक व्यक्ति दूर दूसरे देश में आज आसानी से किसी को भी संदेश भेज सकता है. इंटरनेट के कारण आज दुनिया एक साथ काम कर पा रही है. इंटरनेट ने आम इंसान की जिंदगी को आसान बना दिया है, जिससे इंसान अधिकांश काम कुछ ही मिनट में कर लेता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सुरक्षा समेत अन्य कारणों से सबसे अधिक इंटरनेट किस जगह पर बैन किया गया है.
ये भी पढ़ें: क्या बिजली गिरने से मर जाती हैं सारी मछलियां? जानें समुद्र में कैसे दौड़ता है करंट
इंटरनेट बैन
बता दें कि मणिपुर में हिंसक घटनाओं में अभी तक कोई कमी नहीं आई है. ऐसे में साल 2023 में प्रदेश में 3 मई, 25 जुलाई, 23 सितंबर, 26 सितंबर, 10 नवंबर, 19 नवंबर, 2 दिसंबर, 18 दिसंबर को इंटरनेट की सुविधा बंद की गई थी. इसके अलावा इस साल यानी 2024 में 16 फरवरी, 24 फरवरी और 10 सितंबर को इंटरनेट की सुविधा बाधित की गई है. वहीं जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट शटडाउन की संख्या 2022 में 49 से घटकर 2023 में 17 हो गई है.
ये भी पढ़ें: पॉलीग्राफ के बाद अब कोलकाता रेप कांड के आरोपी का होगा नार्को टेस्ट ?, जानें दोनों में क्या है अंतर
भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट बैन
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बाकी देशों के मुकाबले भारत में इंटरनेट शटडाउन सबसे ज्यादा किया गया है. साल 2023 में सबसे ज्यादा इंटरनेट बाधित होने के मामले में भारत सबसे ऊपर है. पिछले पांच सालों में भारतीय अधिकारियों ने 500 से ज्यादा बार इंटरनेट बैन किया है. वहीं मई और दिसंबर के बीच मणिपुर में लगभग 32 लाख लोगों को 212 दिनों तक इंटरनेट समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा पांच दिन या उससे अधिक समय तक चलने वाले शटडाउन की संख्या 2022 में 15% से बढ़कर 2023 में 41% पंहुच गयी है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल में लीक हुई खतरनाक क्लोरीन गैस, जानें कितनी मचा सकती है तबाही
किस देश में कितनी बार हुआ इंटरनेट बैन
बता दें कि 2023 में पाकिस्तान में 7 बार, फलस्तीन में 16 , ईरान में 34, इराक में 6 बार, युद्धग्रस्त यूक्रेन में 8 बार तो वहीं म्यांमार मं 37 बार इंटरनेट बंद किया गया है. इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में 59 बार इंटरनेट शटडाउन किया गया है. भारत में 2023 में इंटरनेट बंद करने की घटनाएं सबसे ज्यादा देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक होगी अब बारिश? जानिए 5 सालों का क्या है प्लान