ब्रेस्ट मिल्क यानी स्तन का दूध, नवजात शिशु के लिए सबसे पौष्टिक आहार होता है. लेकिन आजकल ब्रेस्ट मिल्क का एक और उपयोग भी हो रहा है और वो है इसे बेचना. कई देशों में ब्रेस्ट मिल्क की मांग बढ़ रही है, जिससे इसकी बिक्री एक बिजनेस का रूप ले चुकी है. हालांकि, ब्रेस्ट मिल्क की बिक्री को लेकर कई विवाद भी होते हैं, लेकिन इसके बावजूद यह एक बढ़ते हुए व्यापार का रूप ले चुका है.
यह भी पढ़ें: अपने केस में सुनवाई कर रहे जज को भी बदल सकते हैं आप, जान लें ये नियम
दुनिया भर में ब्रेस्ट मिल्क की बिक्री
विकसित देशों जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, और ऑस्ट्रेलिया में ब्रेस्ट मिल्क की बिक्री एक आम बात हो गई है. इन देशों में अलग-अलग वेबसाइट्स और दूध बैंक ब्रेस्ट मिल्क को खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान करते हैं. जैसे "Milk Bank" या "Human Milk Banking Affiliation" जैसे संस्थान स्तन दूध को सुरक्षित रूप से इकट्ठा करते हैं और उसे नवजात शिशुओं तक पहुंचाते हैं. इसके अलावा अमेरिका में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे "OnlyTheBreast" और "TheHumanMilkBankAssociation" दूध की बिक्री को आसान बनाते हैं.
इस देश में महिलाएं बेचती हैं ब्रेस्ट मिल्क
दुनिया में कंबोडिया की राजधानी के पास के गरीब इलाकों की गरीब महिलाएं भी ब्रेस्ट मिल्क बेचती हैं. यहां 28 एमएल दूध के लिए 0.50 डॉलर दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: क्या पोलिंग स्टेशन पर वोटर्स से बात कर सकते हैं उम्मीदवार? जान लीजिए नियम
भारत में ब्रेस्ट मिल्क की बिक्री
भारत में ब्रेस्ट मिल्क की बिक्री अभी भी एक नया और विवादास्पद मुद्दा है. हालांकि, कुछ संगठन और मिल्क बैंक इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं, लेकिन यहां पर ब्रेस्ट मिल्क की बिक्री को लेकर सख्त कानूनी और सामाजिक नियम हैं. भारत में ‘ब्रेस्ट मिल्क बैंक' बने हुए हैं, जहां ब्रेस्ट मिल्क स्वास्थ्य के लिए एक खास संसाधन माना जाता है. इसके उदाहरण के रूप में दिल्ली, मुंबई और पुणे में ब्रेस्ट मिल्क बैंक स्थापित किए गए हैं, जहां नवजात बच्चों के लिए यह मिल्क उपलब्ध कराया जाता है.
भारत में ब्रेस्ट मिल्क की खरीद-फरोख्त मुख्य रूप से स्वास्थ्य संस्थानों, अस्पतालों और ब्रेस्ट मिल्क बैंकों तक सीमित रहती है. हालांकि, सोशल मीडिया और कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी ब्रेस्ट मिल्क की बिक्री के कोशिश की जाती हैं, लेकिन यह कानूनी रूप से कानूनी नहीं है.
यह भी पढ़ें: जब दुनिया में Hello इस्तेमाल नहीं होता था, तब लोग कैसे करते थे एक-दूसरे का अभिवादन?