Jeddah Tower: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का जब भी नाम लिया जाता है तो ज़ुबान पर सिर्फ़ बुर्ज ख़लीफ़ा का ही नाम आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज ख़लीफ़ा से भी ज़्यादा लंबी बनने जा रही है. जिसका सालों से अटका हुआ काम फिर शुरू हो चुका है. इस विशाल इमारत की ऊंचाई बुर्ज खलीफा से 500 फीट ज्यादा होगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर इस इमारत को बनाया कहां जा रहा है और इसकी असल ऊंचाई कितनी होगी.


कहां बनाई जा रही है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत?


दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का निर्माण सऊदी अरब की जेद्दाह सिटी में किया जा रहा है. ये इमारत लंदन के शार्ड से तीन गुनी ऊंची होगी. प्रोजेक्ट की प्लानिंग के मुताबिक, जेद्दाह टावर का निर्माण 1000 मीटर यानी लगभग एक किलोमीटर की ऊंचाई तक किया जाना है. जिसमें 252 मंज़िलें बनाने की योजना है.


अभी इसकी 63 मंज़िलों का निर्माण किया जा चुका है. जिसका निर्माण कार्य दिसंबर 2013 में पिलिंग का पूरा होने के बाद 2015 और 2017 के बीच हुआ था. सालों बाद ये परियोजना कथित तौर पर पटरी पर लौट आई है.


क्यों रोक दिया गया था निर्माण कार्य?


द सन की रिपोर्ट की मुताबिक़, अरबपति इन्वेस्टर प्रिंस अलवलीद बिन ताला सऊदी अरब में एक किलोमीटर लंबा टावर बनाने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन विशाल इमारत के पूरा होने से पहले ही उसके दो इन्वेस्टर्स को कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, चीफ़ इन्वेस्टर प्रिंस अलवलीद और बकर बिन लादेन के साथ ही अन्य इन्वेस्टर्स को रिश्वतखोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और अधिकारियों से जबरन वसूली सहित अपराधों के लिए नवंबर 2017 में गिफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद जेद्दाह टावर बनाने का कार्य बीच में ही रुक गया.               


यह भी पढ़ें: किस साइड की आंख में से निकलती है आंसू की पहली बूंद? इससे खुलता है एक राज