कहां है एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी, भारत का हर किसान चाहता है वहां जाना!
Asia's Biggest Vegetable: पास की सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने तो आमतौर पर लोग जाते हैं. क्या कभी आपने यह सोचा है कि एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी कहां है, जहां भारत का हर किसान जाने की तमन्ना रखता है.
![कहां है एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी, भारत का हर किसान चाहता है वहां जाना! Where is Asias biggest vegetable market every farmer of India wants to go there कहां है एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी, भारत का हर किसान चाहता है वहां जाना!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/09/0449fccf27f9ab4c2a736bcb3f2b62ce1694264983681853_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia's Biggest Vegetable: अलग-अलग सब्जियों से सजी थाली में भोजन करने का शौक हर इंसान रखते हैं. इसके पीछे दो बड़े कारण हैं. पहला कि वह देखने में अच्छा लगता है और दूसरा कि उसमें पर्याप्त आयरन और जरूरी विटामिन मौजूद होता है, जो हमारे शरीर की के लिए आवश्यक होता है. एशिया के सबसे बड़ी सब्जी मंडी के बारे में अगर आपके दिमाग में भी सवाल पैदा हो रहा है कि वह कहां है? तो आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि यह उपलब्धि भारत के पास ही हैं. भारत की राजधानी दिल्ली के आजादपुर में एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी हैं. आज की स्टोरी में हम उस मंडी के बारे में एक डिटेल जानकारी लेंगे और यह समझेंगे कि वहां क्यों भारत के लगभग किसान कारोबार करना चाहते हैं.
90 एकड़ में फैली है यह मंडी
भारत की राजधानी में स्थिति इस मंडी का क्षेत्रफल लगभग 90 एकड़ है. अगर आप आजादपुर मंडी जाते हैं तो आपको सबसे पहले एक बड़ा सा गेट दिखता है. जिस पर “चौधरी हरी सिंह थोक सब्जी मंडी आजादपुर” लिखा हुआ है. वहां हर रोज करोड़ो रुपये का कारोबार होता है. भारत और आस-पास के देश में मिलने वाली शायद ही ऐसी कोई सब्जी होगी जो उस मार्केट में ना मिलती हो. उस मंडी में आपको हर उम्र के मजदूर देखने को मिल जाते हैं. वहां छोटे से लेकर बड़े व्यापारी अपना धंधा करने आते हैं. किसी को फायदा तो कोई नुकसान में सौदा कर घर चला जाता है. आपको वहां काम करती हुई महिलाएं भी दिख जाएंगी. जो घर की जिम्मेदारियों के साथ बोरे का बोझ उठा रही होती हैं.
1977 में हुई थी स्थापना
एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमीटी (एपीएमसी) एमएनआई ने आजादपुर मंडी की स्थापना 1977 में मंडी समितियों की विभिन्न गतिविधियों और कल्याण योजनाओं को व्यवस्थित करने, नियंत्रित करने और मार्गदर्शन करने के लिए किया था। मण्डी परिषद ने विभिन्न अधिनियमों को प्रभावशाली ढंग से काम करने तथा किसानों को उनकी फसलों का उचित कीमत दिलाने के लिए बनाई थी. आज वहां हर तरह की सब्जियां मिल जाती है.
ये भी पढ़ें: इश्क नहीं गुलाब की खेती में अव्वल है यह राज्य, इंटरनेशनल मार्केट तक फैली है इसकी खुशबू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)