Santa Claus: कल यानी 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस मनाया जाएगा. क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. सिर्फ ईसाई धर्म ही नहीं बल्कि दुनिया के बाकी और धर्म में भी इस त्यौहार की खूब धूम होती है. भारत में भी क्रिसमस की अलग ही रौनक देखने को मिलती है. क्रिसमस के दिन कहते हैं कि सैंटा क्लॉस आते हैं और लोगों की विश पूरी करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है सैंटा क्लॉस की कब्र कहां पर है? ऐसा कहा जाता है कि सैंटा क्लॉस की कब आयरलैंड में है. लेकिन क्या वाकई मैं उनकी कब्र आयरलैंड में है आइए जानते हैं इस खबर.
कहां है सैंटा क्लॉस की कब्र?
दुनिया जिसे सांता क्लास के नाम से जानती है दरअसल हो कोई जादुई पुरुष नहीं थे. बल्कि यूरोप के मशहूर सैंट निकोलस थे. उनका जन्म 280 ईस्वी में तुर्कमेनिस्तान के शहर मायरा में हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि भगवान यीशू की मृत्यु के बाद उनका जन्म हुआ था. वहीं अगर सैंटा क्लाॅज यानी सेंट निकोलस की मृत्यू की बात करें तो वो 6 दिसंबर 343 में मायरा शहर में हुई थी. वहीं अगर सैंटा क्लाॅज यानी सेंट निकोलस की मृत्यू की बात करें तो वो 6 दिसंबर 343 में मायरा शहर में हुई थी.
उनकी कब्र को लेकर कहा जाता है कि वो आयरलैंड में हैं. लेकिन सैटा क्लाॅज की कब्र को लेकर अलग-अलग जानकारों के अलग-अलग मत है. कुछ का कहना है कि तुर्की के अंतालया में सेंट निकोलस चर्च के अंदर उनका कब्र है. तो वहीं आयरलैंड के इतिहासकारों का कहना है कि सैंटा क्लाॅज कि उनकी कब्र को तुर्की से वापस लाकर से इटली में दफना दिया गया है.
बहुत कम उम्र में बन गए थे पादरी
संत निकोलस यानी सैंटा कला के जन्म का सीधा संबंध भगवान यीशु के जन्म से नहीं रहा है. लेकिन बावजूद इसके क्रिसमस के त्यौहार सांता क्लास के बिन अधूरा माना जाता है. आपको बता दें सांता क्लास यानी सैंट निकोलस को बचपन से ही बच्चों से बेहद लगाव था. और वह बेहद छोटी सी उम्र में ही पादरी बन गए थे. बच्चों को छुपाकर गिफ्ट देने के चलते उन्हें सैंटा क्लाॅस कहा जाने लगा और अब तक यह काल्पनिक पात्र दुनिया भर में प्रचलित है.
यह भी पढ़ें : ये हैं भारत के सबसे महंगे भैंसे, एक की कीमत में आ जाएगी फरारी, मर्सिडीज और बंगला